America में भारतीय मूल का एक परिवार घर में मिला मृत,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Aanchal Singh

America: अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ समय से अमेरिका में कई भारतीय मूल के लोगों की हत्या और उन पर जानलेवा हमले हुए है. ताजा मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया से सामने आया है. जहां पर एक दंपती, उसके पति और 4 साल के उनके जुड़वा बच्चे घर में मृत पाए गए है. इस मामले की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है कि आखिर ये हत्या है आत्महत्या?

read more: कृषि निर्यात के बढ़ावा के लिए 29 करोड़ से बनेगा Sardar Vallabhbhai Patel निर्यात सुविधा केंद्र

मौत के कारणों का पता नहीं चला

इस घटना की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक ये घटना सैन मेटो इलाके में हुई है. इस मामले की जानकारी पुलिस को तब हुई जब परिवार के किसी ने घर पर फोन लगाया और फोन उठा नहीं. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद मौके पर आनन-फानन पुलिस पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरु कर दी. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चला है.

सैन मेटो पुलिस ने दी जानकारी

आपको बता दे कि सैन मेटो पुलिस पुलिस के मुताबिक बाथरुम में गोली लगने की वजह से पति पत्नी की मौत हुई है. वहीं मौके से 9 मिमी पिस्तौल और एक मैगजीन भी मिली. शुरुआती जांच एयर कंडीशन या हीटर के कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने से मौत की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन पुलिस को घर में गैस रिसाव या दोषपूर्ण उपकरणों का कोई सबूत नहीं मिला.

पति पत्नी दोनों आईटी सेक्टर में करते थे नौकरी

मृतक आनंद और एलिस दोनों आईटी सेक्टर में नौकरी कर रहे थे और पिछले 9 सालों से अमेरिका में रह रहे थे. आनंद सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और एलिस एक सीनियर विश्लेषक थीं. वो दो साल पहले न्यू जर्सी से सैन मेटो काउंटी में रह रहे थे. दंपति ने साल 2020 में 17.42 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था.

read more: पहले भेजे जा चुके 5 समन,अब छठा समन जारी,ED ने CM Kejriwal को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version