Delhi चुनाव में वादों की झड़ी!BJP ने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर ‘महिला समृद्धि योजना’ लागू करने का किया वादा

Delhi election manifesto by BJP launched:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने संकल्प पत्र में कई महत्वपूर्ण वादों का जिक्र किया है।

Mona Jha

Delhi BJP Manifesto 2025:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है।आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से दिल्ली की जनता के लिए की गई गारंटियों के जवाब में भाजपा ने भी अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की जनता के लिए कई सारी घोषणाएं की हैं।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा,भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है जो कहा था वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिखाया है।

Raed more : Delhi चुनाव में नामांकन से पहले गृह मंत्रालय ने बढ़ाई Kejriwal की टेंशन,शराब घोटाले मामले में ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

दिल्ली चुनाव में BJP ने जारी किया संकल्प पत्र

जेपी नड्डा ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा,भारत और दिल्ली की जनता के मन में आज समा गया है कि,मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की भी गारंटी है।जेपी नड्डा ने कहा,दिल्ली में जो जनकल्याणकारी योजना पहले से लागू हैं वो दिल्ली में भाजपा की सरकार के बाद भी लागू रहेंगी।उन्होंने पार्टी के संकल्प पत्र में दिल्ली की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर माह महिला को 25 सौ रुपये दिए जाने का ऐलान करते हैं।

Raed more : Delhi Elections: “सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रहीं आतिशी…”दिल्ली चुनाव में फिर बिगड़े रमेश बिधूड़ी के बोल

महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ का ऐलान किया

महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना को दिल्ली में पहली कैबिनेट में ही पारित किया जाएगा।साथ ही गरीब परिवार की महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली-दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ऐलान किया कि,मातृ सुरक्षा वंदना को मजबूत करने के लिए 6 पोषण किट दी जाएंगी और हर गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Raed more : Delhi Election में नई दिल्ली सीट से Arvind Kejriwal ने किया नामांकन,BJP का दावा-“ अपनी सीट भी हार रहे केजरीवाल”

BJP की सरकार बनने पर आयुष्मान योजना को लागू करने का वादा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की ओर से संकल्प पत्र को जारी करते हुए विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि,मेनिफेस्टो पहले भी आते थे लेकिन आप भूल जाते थे राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी लेकिन अब राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है अब मेनिफेस्टो संकल्प पत्र में बदल चुका है।जेपी नड्डा ने कहा,संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया है।

पार्टी के संकल्प पत्र में जेपी नड्डा ने दिल्ली के लोगों से भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही पूरे दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का वादा किया है साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की भी बात कही है।अगर ऐसा होता है तो दिल्ली की जनता को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर सरकार की ओर से दिया जाएगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version