Lucknow News: लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित तेलीबाग बाजार में शनिवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार, जिस पर बीजेपी का झंडा लगा था, अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बैठे और पैदल चल रहे करीब 10 लोगों को रौंदती चली गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए स्कॉर्पियो चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को तुरंत नजदीकी पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में अहम खुलासे
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह के नाम पर पंजीकृत है। जांच में यह भी सामने आया कि गाड़ी पर पहले से तीन चालान लंबित हैं, जो गाड़ी की लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग की ओर इशारा करते हैं।घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। अब तक आनंद प्रकाश, राजेश, और 9 साल का बच्चा आरुष वर्मा की पहचान की जा चुकी है। सभी घायल तेलीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं
चालक से पूछताछ जारी
हिरासत में लिए गए चालक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हादसा दुर्घटनावश था या जानबूझकर लापरवाही से गाड़ी चलाई गई थी। साथ ही गाड़ी पर बीजेपी का झंडा कैसे और क्यों लगा था, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
