Barabanki Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान से लौटते परिवार की कार ट्रक से टकराई, आठ की मौत

बाराबंकी के देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में गंगा दर्शन के लिए निकले एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। शाम को उनकी मौत की खबर पहुंचते ही इलाके में मातम छा गया।

Nivedita Kasaudhan
Barabanki Accident
Barabanki Accident

Barabanki Accident: बाराबंकी जिले के देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। मौलवीगंज निवासी सराफा व्यापारी प्रदीप रस्तोगी अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर गंगा स्नान के लिए सुबह निकले थे। पड़ोसियों के अनुसार वो बहुत खुश थे और कहते हुए निकले थे कि शाम तक लौट आएंगे। लेकिन शाम ढलते-ढलते उनके लौटने की बजाय मौत की खबर घर पहुंची।

हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर कस्बे में मातम छा गया। लोग रस्तोगी परिवार के घर की ओर दौड़े, लेकिन वहां ताला लटका मिला। कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि सुबह हंसता-खेलता परिवार कैसे एक भीषण हादसे का शिकार हो गया। देर रात तक मौलवीगंज और फतेहपुर में शोक का माहौल रहा, दुकानों के शटर बंद रहे और महिलाएं रो-रोकर बेसुध थीं।

Read more: Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन कब? 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को होगी वोटिंग…

कल्याणी नदी पुल पर आमने-सामने की टक्कर

Barabanki Accident
Barabanki Accident

हादसा कल्याणी नदी पुल के पास हुआ, जहां संकरे मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद सड़क पर रात 10 बजे तक लंबा जाम लग गया। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय देर रात तक मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी करते रहे।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में प्रदीप रस्तोगी (55), उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन रस्तोगी (30), कृष्ण रस्तोगी (15), चालक श्रीकांत (40) और बालाजी (45) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल इंद्र कुमार (60) और विष्णु को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था। शव कार में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से कार और ट्रक को अलग किया गया।

ट्रक चालक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ब्रेक लगाने के बाद भी वह काफी दूर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Read more: Bihar Election: तेजस्वी यादव का चुनावी वादा, महिलाओं को 30 हजार, किसानों को मुफ्त बिजली और बोनस

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version