Bikaner में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से जा घुसी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Road Accident

Mona Jha

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां गुरुवार रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। घटना बीकानेर से 100 किमी दूर महाजन थाना क्षेत्र में हुई। सभी मृतक कार में सवार थे।दरअसल बीकानेर जिले के महाजन थाना इलाके में गुरुवार रात को भारत माला सड़क पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

इस सड़क हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल ने हनुमानगढ़ अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि कार में छह लोग सवार थे।बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था की कार आगे से पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार जब ट्रक से टकराई तो उसमें सवार दो लोग सड़क पर उछल कर गिर गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read more :IAS ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, UPSC ने दर्ज करवाया केस..

सभी मृतक एक ही परिवार के

हादसे में मरने वालों की पहचान नीरज कुमार, सुनयना, नीरज के पिता शिव कुमार, मां आरती, बेटा डूबू और बेटी भूमिका के रूप में हुई है। हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया है।

Read more :Bilkis Bano Case: दो दोषियों की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। जाकारी मिलने के बाद लूणकरणसर सीओ टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। हादसा इतना भयानक था कि अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी।

Read more :दुकानों के ‘नेम प्‍लेट’ लगाने के फैसले पर CM योगी को मिला मुस्लिम जमात का साथ..

कार बुरी तरह पिचक गई

Road Accident

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार बुरी तरह पिचक गई। पुलिस को शवों के निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में शिव कुमार, आरती, नीरज कुमार, स्नेहा, भूमिका और डूग्गू निवासी डबवाली की मौत हो गई। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक हरियाणा के मंडी डबवाली के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद बीकानेर से जिला कलेक्टर नम्रता और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके के लिए रवाना हुए।

Read more :Bihar: पुल बनाने वाली विवादित कंस्ट्रक्शन कंपनी SP Singla पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

क्रेन की मदद से निकले लोग

Road Accident

वहीं घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी और रात का समय होने के कारण ड्राइवर आगे चल रहे ट्रक को देख नहीं पाया। इसी कारण हादसा हुआ। सूचना मिलते ही लूणकरणसर सीओ नरेन्द्र पुनियां पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसी दौरान टोल प्लाजा की एम्बुलेन्स भी वहां पहुंच गई। ये हादसा इतना भयंकर थे कि कार पूरी तरह से पिचक गई और अन्दर मौजूद लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version