Saharanpur रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

सहारनपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब अनाज से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से मेरठ के बामहेड़ी की ओर जा रही थी.

Aanchal Singh
Saharanpur

Saharanpur Train Accident: देश में लगातार हो रहे रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. सहारनपुर (Saharanpur) रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब एक अनाज से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी पंजाब के गुरुहरसहाय से मेरठ के बामहेड़ी की ओर जा रही थी. ये घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभालने का काम शुरू किया.

Read More: Baba Siddique हत्याकांड में 4 अन्य गिरफ्तार….Mumbai पुलिस की जांच में तेजी,अब तक 14 लोगों की हुई गिरफ्तारी

अनाज से भरी थी मालगाड़ी

अनाज से भरी थी मालगाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सहारनपुर (Saharanpur) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास मालगाड़ियों के आने-जाने के लिए एक विशेष ट्रैक बनाया गया है. इस ट्रैक पर ही देर रात फिरोजपुर के गुरुहरसहाय से मेरठ के बामहेड़ी की ओर जाने वाली मालगाड़ी गुजर रही थी. जब यह मालगाड़ी सहारनपुर स्टेशन के समीप पहुंची, तो अचानक इसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस मालगाड़ी में अनाज लदा हुआ था, जो कि मेरठ भेजा जा रहा था.

रेलवे अधिकारियों ने जांच के लिए टीम गठित की

रेलवे अधिकारियों ने जांच के लिए टीम गठित की

आपको बता दे कि घटना के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. रेलवे अधिकारियों ने पटरी के आगे के हिस्से को काटकर मालगाड़ी को रवाना कर दिया. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की जाएगी, जो दुर्घटना की पूरी जांच करेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि डिब्बे पटरी से उतरने के पीछे का मुख्य कारण क्या था.

Read More: Ghaziabad: बीयर पिलाई…कुत्ते के पट्टे से गला घोंटकर कर दी हत्या..प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में बड़ा खुलासा

हाल में देश के अन्य हिस्सों में भी हुए रेल हादसे

हाल में देश के अन्य हिस्सों में भी हुए रेल हादसे

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेन हादसों की संख्या में बढो़तरी देखी गई है. 13 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल स्टेशन (Mumbai Central station) पर एक खाली लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. घटना के बाद, चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच के स्लो ट्रैक को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था, हालांकि फास्ट लाइन पर ट्रेन संचालन जारी रखा गया था.

बागमती एक्सप्रेस की टक्कर से भी हुए थे कई घायल

बागमती एक्सप्रेस की टक्कर से भी हुए थे कई घायल

इसके अलावा, 12 अक्टूबर को मैसूर से दरभंगा जाने वाली ‘बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी. कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास बागमती एक्सप्रेस (Bagmati Express) एक मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे कई यात्री घायल हो गए थे. रेलवे अधिकारियों ने इस दुर्घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू किया था.

रेलवे की सुरक्षा को लेकर बढ़ रहे सवाल

लगातार हो रहे रेल हादसों के कारण रेलवे की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सहारनपुर (Saharanpur) रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में भले ही किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हो, लेकिन यह घटना रेलवे प्रशासन के लिए एक चेतावनी है. ऐसे में अब रेलवे की सुरक्षा और ट्रैक के मेंटनेंस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है.

रेलवे अधिकारी इस घटना को लेकर सर्तक हो गए हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाने की योजना बना रहे हैं. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे और इस हादसे के पीछे का असल कारण क्या था. फिलहाल रेलवे ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का वादा किया है.

Read More: UP By Election: सपा के गढ़ में BJP ने लगाई सेंध,होगी कांटे की टक्कर…अखिलेश यादव के बहनोई अनुजेश यादव को बनाया उम्मीदवार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version