Prayagraj Train Accident News:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें एक संभावित रेल हादसा टल गया। अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक पोल मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय घटी जब एक मालगाड़ी ट्रैक से गुजरने वाली थी। ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया, जिससे एक बड़े हादसे को टल गया। फिलहाल मामले की जांच आरपीएफ, जीआरपी और इंटेलिजेंस विभाग द्वारा की जा रही है, और इसे ट्रेन पलटाने के लिए साजिश माना जा रहा है।
Read more :Hamirpur News:हमीरपुर में पत्नी ने शराबी पति की हत्या, गला रेत कर उतारा मौत के घाट
रेलवे ट्रैक पर मिली लोहे की पोल से क्या हुआ?
यह घटना फाफामऊ-ऊंचाहार रूट पर अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। यहां रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल पड़ा हुआ था, जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। जब मालगाड़ी का लोको पायलट संयोग शर्मा इस ट्रैक से गुजरने वाले थे, तो उन्हें पोल दिखा और उन्होंने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका। इस त्वरित कार्रवाई के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन घटना ने रेलवे अधिकारियों को चौकस कर दिया।
मामला साजिश का जांच शुरू
घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई, और पोल को ट्रैक से हटा दिया गया। इसके साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी और इंटेलिजेंस विभाग सक्रिय हो गए हैं। यह अनुमान जताया जा रहा है कि यह एक साजिश हो सकती है, ताकि ट्रेन को पटरी से उतारा जा सके। मामले की जांच के दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह घटना सुनियोजित हो सकती है और इसे ध्यान से देखा जा रहा है।
Read more :Hamirpur Murder Case: पत्नी बनी हत्यारिन…पति की काटी गर्दन, बचने के लिए सुनाई मनगढ़ंत कहानी…
पूर्व में भी मिल चुके हैं रेलवे ट्रैक पर अवैध सामान
यह पहला मौका नहीं है, जब रेलवे ट्रैक पर इस तरह के खतरे का सामना किया गया हो। इससे पहले भी प्रयागराज में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल जैसी वस्तुएं मिल चुकी हैं, जो संभावित रेल दुर्घटनाओं का कारण बन सकती थीं। हालांकि, प्रत्येक बार समय रहते अधिकारियों ने इन वस्तुओं को हटाकर बड़े हादसों को टाल लिया।
Read more :Hamirpur Murder Case: पत्नी बनी हत्यारिन…पति की काटी गर्दन, बचने के लिए सुनाई मनगढ़ंत कहानी…
लोको पायलट का बयान
मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा ने बताया कि वह मालगाड़ी को लेकर ऊंचाहार की ओर जा रहे थे, और उन्हें भोर के समय लगभग सवा चार बजे ट्रैक पर यह पोल दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन के मैनेजर प्रवीण ने भी अपनी रिपोर्ट में यह माना कि यदि यह पोल ट्रेन के रास्ते में नहीं होता, तो मालगाड़ी पटरी से उतर सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Read more :Hamirpur Murder Case: पत्नी बनी हत्यारिन…पति की काटी गर्दन, बचने के लिए सुनाई मनगढ़ंत कहानी…
अधिकारियों की कार्रवाई
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है। इसके अलावा, इंटेलिजेंस विभाग को भी इस मामले में सक्रिय किया गया है ताकि यह पता चल सके कि पोल ट्रैक पर किसने रखा और इसका उद्देश्य क्या था।