Bareilly Violence: बरेली में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, इस हिंसा को अंजाम देने वालों ने न केवल शहर का माहौल बिगाड़ने की योजना बनाई थी, बल्कि पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश भी रची गई थी।
Read More: Dussehra 2025: दशहरा के दिन घर में जलाएं इन जगहों पर दीपक, बनी रहेगी मां लक्ष्मी खास कृपा
नदीम और साथियों ने भीड़ को उकसाया
एफआईआर में बताया गया है कि मुख्य आरोपी नदीम और उसके सहयोगियों ने उन्मादी भीड़ को भड़काया। एफआईआर के अनुसार, उन्होंने भीड़ से कहा कि “आज मकसद पूरा करना है, चाहे पुलिस को मारना पड़े, तौकीर रजा साहब का हुक्म है।” इससे भीड़ और अधिक आक्रामक हो गई।
हजारों की भीड़ ने किया हमला
पुलिस के अनुसार, उकसावे के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। इनके पास धारदार हथियार, डंडे और अवैध बंदूकें थीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर न केवल पत्थर फेंके, बल्कि गोलीबारी भी की।एसपी सिटी ने जानकारी दी कि दंगाइयों ने पुलिस से वायरलेस सेट और एंटी राइट गन लूट लीं। कई घरों की छतों से पुलिस पर लगातार पथराव होता रहा। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
स्थानीय लोग दहशत में
हिंसा के चलते स्थानीय लोगों में भारी डर फैल गया। लोग अपने घरों में कैद हो गए। बाजार बंद हो गए और कई दुकानों व वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। एफआईआर में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह घटना सामान्य विवाद नहीं थी। इसके पीछे एक सोच-समझकर बनाई गई संगठित साजिश थी। नदीम और उसके साथियों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काकर हिंसा को अंजाम दिया।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना के बाद बरेली शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
