झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन मासूम की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

Sharad Chaurasia
Highlights
  • massive fire
  • फिरोजाबाद में भीषण हादसे में तीन मासूम भाई बहन जिंदा जले
  • पिता की हालत गंभीर
  • देर रात्रि झोपड़ी में सोते समय हुई दर्दनाक घटना
  • झोपड़ी में आग लगने के बाद बाहर भी नहीं निकल सके मासूम
  • दो बच्चों की मौके पर मौत एक ने अस्पताल में तोड़ दिया दम

फिरोजाबाद संवाददाता- अमन चौहान

Firozabad: फिरोजाबाद के तहसील जसराना के क्षेत्र के पुल खडीत गांव का मामला है। बंजारों का डेरा खडीत गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। बंजारों का डेरा निवासी शकील पुत्र कलू का परिवार झोपड़ी डालकर निवास कर रहा था। देर रात्रि करीब 9 बजकर 30 मिनट के आस-पास झोपड़ी में आग लग गई। परिवार के साथ सो रहे शकील एवं शकील की पत्नी मेमजादी और 8 वर्षीय शबाना लड़का 5 वर्षी अनीश और सबसे छोटी तीन वर्षीय रेशमा आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था, जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक बच्चों की स्थिति गंभीर हो चुकी थी।

प्रशासन को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पहुंचने से पहले अग्निकांड में गंभीर लोगों को ग्रामीणों ने निकाल दिया था। एसडीएम जसराना आदेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हुई। गंभीर रुप से घायल एक बच्चे को फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक परिवार के तीन बच्चों की आग में जलकर मौत हो गई, वही पिता भी गंभीर रुप से झुलस गया है। घायल पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिसकी स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version