Hardoi News: कहा जाता है,मां भगवती के दर्शन करने मात्र से ही सभी पापों का नष्ट हो जाता है मंदिर में पहुंचकर जो भी भक्त श्रद्धा के साथ मां भगवती को शीश नवाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं एक बार जो भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर इस मंदिर में पहुंचता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।हरदोई के प्रसिद्ध इस मंदिर में दूर दराज से भक्त दर्शन के लिए आते हैं।जिसको लेकर मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि,दूसरे राज्य के भी भक्त यहां मां भगवती के दर्शन के लिए आते हैं लगभग 100 वर्ष पुराने इस मंदिर को कालसन मंदिर के नाम से जाना जाता है।
Read more: Navratri 2025 6th Day: नवरात्रि की षष्ठी पर करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें सरल विधि
हरदोई स्थित मंदिर में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हरदोई में स्थित महाकाली का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर है सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिर की भव्यता को देखने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं।मंदिर में दर्शन के लिए मौजूद श्रद्धालुओं ने जानकारी देते हुए बताया,मंदिर 100 वर्ष पुराना है यहां पर पानी पीने का कोई संसाधन नहीं था जिसके चलते स्थानीय लोग काफी परेशान थे यहां पर एक श्रद्धालु के द्वारा पूजा अर्चना की गई और उसके बाद उसके द्वारा विश्राम किया गया।
मंदिर की मान्यता के पीछे पौराणिक कथा

मंदिर में विश्राम के दौरान श्रद्धालु को तेज प्यास लगी लेकिन पानी का मुख्य संसाधन ना होने के कारण वह काफी देर तक पानी के लिए इधर-उधर भटकता रहा फिर उसने मां के सामने खड़े होकर मन्नत मांगी की मां भगवती अगर यह दरबार सच्चा है तो यहां पर पानी का भी इंतजाम हो जाना चाहिए इतना कहकर वह श्रद्धालु वहां से चला गया।अगली ही सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया कि,एक कुएं का खुद निर्माण हो गया कुएं का निर्माण होने के बाद इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी आस्था की भीड़ कुछ इस तरीके से बढ़ती गई कि दूसरे राज्य के भी लोग यहां पर आकर अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने के लिए अर्जी लगाने लगे।
100 वर्ष पुराना प्राचीन मां काली का मंदिर
मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है यहां पर जो भी भक्त दर्शन करने के लिए आता है उसकी मनोकामना हर हाल में पूर्ण होती है।मंदिर के पुजारी कमल किशोर ब्रह्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया यह 100 वर्ष पुराना प्राचीन मां काली का मंदिर है यहां पर आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण होती हैं दूर दराज से यहां पर भक्त आते हैं और जो भी भक्त यहां पर आते हैं उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मंदिर में पूर्ण होती हैं श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं

महाकाल सेन देवी मंदिर पर आज तक कोई भी ऐसा भक्त नहीं है जो खाली हाथ वापस लौटा हो।प्राचीन कालसन मंदिर पर पिछले कई वर्षों से लगातार मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है पहले यहां पर मां भगवती की प्राचीन प्रतिमा थी और उसके बाद यहां पर मां दुर्गा,बजरंगबली,भैरव बाबा और शंकर जी सपरिवार स्थापित किए गए आस्था है इस मंदिर में जो भी भक्त दर्शन करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
Read more: Ank Jyotish 2025: शनि कृपा से इन्हें मिलेगी बड़ी सफलता, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिष

