Maharashtra News: शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में ठाकरे परिवार के निवास ‘मातोश्री’ के बाहर एक अज्ञात ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इलाके में हड़कंप मच गया। हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित इस क्षेत्र में ड्रोन की मौजूदगी ने न केवल सुरक्षा एजेंसियों, बल्कि ठाकरे गुट को भी गंभीर चिंता में डाल दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह ड्रोन मातोश्री और एमएमआरडीए कार्यालय के बीच की सड़क पर कुछ देर तक उड़ता रहा। मातोश्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने ड्रोन को तुरंत रिकॉर्ड किया और सुरक्षा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
ठाकरे गुट की प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि मातोश्री हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। इसके बावजूद ड्रोन उड़ना सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर मामला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी ने मातोश्री परिसर की जासूसी करने के लिए यह कदम उठाया। ठाकरे गुट ने जोर देकर कहा कि मातोश्री के ऊपर और आसपास किसी भी प्रकार के ड्रोन की उड़ान पूरी तरह प्रतिबंधित होनी चाहिए।
पुलिस का बयान
इस मामले पर मुंबई पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि BKC और खेरवाड़ी क्षेत्र में एमएमआरडीए द्वारा अनुमति प्राप्त ड्रोन सर्वेक्षण चल रहा था। पुलिस ने लोगों से किसी तरह की अफवाह या गलत जानकारी फैलाने से बचने का अनुरोध किया। अधिकारियों का कहना है कि यह ड्रोन संभवतः उसी सर्वेक्षण का हिस्सा था और किसी निजी निगरानी का मामला नहीं है।हालांकि, ठाकरे गुट पुलिस के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं दिख रहा है और उन्होंने सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।
मातोश्री रेड जोन में आता है
गौरतलब है कि मुंबई की कई इलाके, विशेषकर वीआईपी और सरकारी आवासीय क्षेत्र, रेड जोन में आते हैं। यहां बिना विशेष अनुमति के ड्रोन उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। मातोश्री का यह परिसर भी इसी श्रेणी में आता है।
घटना के बाद मातोश्री के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन कहां से उड़ाया गया और इसके पीछे क्या उद्देश्य था। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे या जासूसी की संभावना को गंभीरता से ले रही हैं।
मुंबई के बांद्रा इलाके में मातोश्री के बाहर ड्रोन उड़ने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और हाई सिक्योरिटी जोन की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने सार्वजनिक चिंता बढ़ा दी है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।
Read More: Maharashtra Politics: रोहित पवार पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला…
