गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में ₹400 के लिए एक व्यक्ति की हत्या…

Shankhdhar Shivi

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

गाजियाबाद के थाना नेहरू गार्डन पोस्ट ऑफिस वाली गली में रहने वाले 55 वर्षीय दिनेश मिश्रा का शव 3 तारीख को अपने कमरे में पड़ा हुआ मिला हत्या की जानकारी उनकी बहन द्वारा कमरे पर पहुंचने पर मिली जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जहां महज ₹400 के लिए एक व्यक्ति की जान ले ली गई जान लेने वाला शख्स कोई अनजान व्यक्ति नहीं बल्कि दिनेश का पुराना साथी भूरा उर्फ शाहिद था जिसके साथ दिनेश अक्सर शराब भी पी लिया करता था।

दोनों के बीच विवाद हो गया…

दरअसल भूरा उर्फ शाहिद ने दिनेश मिश्रा से ₹2000 उधार ब्याज पर लिए थे जिसमें से ₹600 बकाया रह गए थे दिनेश मिश्रा के मांगने पर ₹200 भूरा द्वारा दे दिए गए बकाया ₹400 और चुकाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया इसके बाद भूरा और मदनलाल ने साथ में शराब पीकर दिनेश मिश्रा की हत्या का पूरा खाका रच डाला।।
मदनलाल और भूरा ने साथ में शराब पीकर दिनेश मिश्रा के कमरे पर पहुंच गए जहां मदनलाल बाहर आने जाने वालों की निगरानी करने लगा और भूरा ने कमरे में जाकर चाकू से वार कर दिनेश मिश्रा की हत्या कर दी।

विवाद के चलते शक भूरा की तरफ गया जिसकी मैन्युअल और सीसीटीवी सर्विलांस के आधार पर पुष्टि करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है पर मात्र 400 रूपयो के लिए की गई इस हत्या से हर कोई हैरान है कि किस तरह से कोई महज 400 रूपयो के लिए किसी की जान ले सकता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version