Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की राजकीय हवाई पट्टी मोहम्मदाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर निकल गया और झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
Read More: UP News: “लिव-इन-रिलेशनशिप से दूर रहें लड़कियां…” राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी सलाह
भोपाल से आए थे वीयर फैक्ट्री के अधिकारी
बताते चले कि घटना 8 अक्टूबर 2025 को हुई जब खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही वीयर फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा और बीपीओ राकेश टीकू फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से दोपहर 3 बजे प्राइवेट जेट से आए थे। ये सभी अधिकारी जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के VT-DAZ विमान से फर्रुखाबाद पहुंचे थे और सुबह 10:30 बजे वापस भोपाल लौटने के लिए उड़ान भर रहे थे।
उड़ान भरते ही हुआ हादसा
आपको बता दे कि, सुबह जब विमान टेकऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रहा था, तभी पायलट संतुलन खो बैठा और विमान करीब 400 मीटर की दूरी तय करने के बाद रनवे से उतरकर झाड़ियों में जा घुसा। सौभाग्यवश किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन विमान को नुकसान जरूर हुआ है। घटना के बाद मौके पर तुरंत सुरक्षा और राहत दल पहुंच गया।
पायलट की लापरवाही और तकनीकी खामी हादसे की वजह
कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने हादसे की वजह विमान के पहिए में हवा की कमी और पायलट की लापरवाही को बताया। उन्होंने कहा कि पायलट को पहले से जानकारी थी कि पहिए में हवा कम है, इसके बावजूद टेकऑफ की कोशिश की गई। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
फायर ब्रिगेड और ट्रेजरी से नहीं ली गई समय पर अनुमति
फायर ब्रिगेड के अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया कि विमान की लैंडिंग और टेकऑफ की सूचना उन्हें सिर्फ आधे घंटे और 25 मिनट पहले ही दी गई थी, जबकि नियमानुसार 12 घंटे पहले सूचना देनी होती है। साथ ही ट्रेजरी फीस भी समय पर जमा नहीं की गई थी, जिससे इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था बाधित हुई।
प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, एसडीएम रजनीकांत पांडेय, अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, सीओ अजय वर्मा, क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। जांच जारी है और विमानन नियमों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हादसे के बाद फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब वे आगरा से फ्लाइट लेकर भोपाल जाएंगे। उन्होंने प्रशासन से विमान संचालन में लापरवाही को लेकर नाराजगी भी जताई है।
