India Pakistan Conflict: भारत ने आतंकवाद पर दुनिया की नजर में पाकिस्तान को बेनकाब करने और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी ठोस रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है।भारत सरकार के निर्देश पर सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल इन दिनों दुनिया के अलग-अलग देशों का दौरा कर आतंकवाद पर भारत के सख्त रुख पर अपने विचार रख रहे हैं।इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरुर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचा जहां कांग्रेस सांसद ने कहा,अब आतंकवाद में शामिल कोई भी व्यक्ति सजा से नहीं बचेगा शशि थरुर ने पाकिस्तान की नापाक करतूतों का पर्दाफाश करते हुए कहा,जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है।
Read More: RBSE 10th Result 2025: जारी हो गया राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम ? ऐसे चेक करें अपना परिणाम….
आतंकवाद पर कड़ा प्रहार,शशि थरुर का Pakistan को संदेश
कांग्रेस सांसद ने आतंकवाद पर दुनिया के सामने पाकिस्तान को आतंक समर्थित देश बताया और भारत में मुंबई,उरी और पहलगाम जैसे आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए बताया मुंबई हमले के पर्याप्त सबूत मौजूद थे लेकिन पाकिस्तान इनकार करता रहा और उसका ये इनकार पूरी तरह से झूठा साबित हुआ।शशि थरुर ने कहा,पाकिस्तान दावा करता रहा कि,उसे नहीं पता ओसामा-बिन लादेन कहां छिपा जबकि पाकिस्तान में घुसकर अमेरिका ने लादेन का खात्मा किया।अमेरिका में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लीड कर रहे शशि थरुर ने कहा,हमारे लिए आखिरी मौका था 2015 उनके लिए व्यवहार करने,सहयोग करने यह दिखाने का आखिरी मौका था कि,वे आतंक को खत्म करने के लिए गंभीर है लेकिन सितंबर 2015 में उरी में हमला हुआ फिर हमने सर्जिकल स्ट्राइक की जिससे कुछ शांति हुई।
अमेरिकी नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ दिया भारत का साथ
न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से वार्ता करते हुए शशि थरुर ने कहा,भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि,हमने कुछ शुरु नहीं किया हमने केवल आतंकवादियों को संदेश दिया कि,अगर वे सोचते हैं पाकिस्तान में बैठकर वे भारत के नागरिकों को मारेंगे और हम चुप रहेंगे तो ये उनकी गलती है।पाकिस्तान आतंक और आतंकवाद को पनाह देता है ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारत की जमीन हथियाना चाहता है और जब वह पारंपरिक तरीकों से ऐसा नहीं कर पाता तो आतंकवाद का सहारा लेता है यह अस्वीकार्य है।
अब हमला किया तो बड़ी कीमत चुकानी होगी-शशि थरुर
अमेरिका में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए शशि थरुर ने साफ किया कि,22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जो जवाब दिया वह नया संदेश है।कांग्रेस सांसद ने कहा,यह केवल पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प और संयम का प्रतीक था अब अगर कोई यह सोचे कि भारत पर हमला करके बच निकलेगा तो गलत है उसको इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
Read More: Earthquake:भूकंप से कांपा अफगानिस्तान… लगातार झटकों से दहशत, जानें कितनी रही तीव्रता

