सुपौल में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का किया गया आयोजन..

Aanchal Singh

सुपौल : चंदन कुमार

सुपौल : भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), दरभंगा द्वारा सुपौल के बी.एस.एस. कॉलेज मैदान में वर्तमान केन्द्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का बृहस्पतिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

READ MORE : ‘औरंगजेब ने चार लाख मंदिरों को तोड़कर बनवाई थी मस्जिद’ – मंत्री रघुराज

समापन समारोह के दौरान एन.सी.सी. के प्रशिक्षक मंजय कुमार सहित एन.सी.सी. युवा एवं अन्य लोग उपस्थित थे। समापन समारोह के दौरान बुधवार को आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम चार प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक के साथ पुरस्कृत किया गया, वहीं बांकी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पुरस्कार पाने वालों में संतोष कुमार प्रथम तो संगीता कुमारी द्वितीय एवं काजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किये जबकि सोनी कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

प्रदर्शनी में सहयोग करने वालों किया गया आभार व्यक्त

समापन समारोह के दौरान विभाग में पंजीकृत दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खुब आंनद उठाया। उपस्थित लोगों ने फोटो प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए इस तरह की प्रदर्शनी और भी अलग अलग जगहों पर लगाने का अनुरोध किया।

समापन समारोह के अंत में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए बी.एस.एस. कॉलेज, सुपौल के प्राचार्य डॉ प्रो. संजीव कुमार सहित कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

READ MORE : साठी बेलवा सड़क पर गड्ढे होने से यातायात प्रभावित..

प्रदर्शनी में रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मालूम हो कि इस प्रदर्शनी स्थल पर बुधवार शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में उच्च विद्यालय, सुखपुर के मैथिली कल्चरल ग्रूप द्वारा मनमोहक ग्रूप डांस प्रस्तुत किया गया, जिसे भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। इस ग्रूप डांस में सौम्या कुमारी, गुंजा कुमारी, सुष्मिता कुमारी विनीता कुमारी एवं प्राची कुमारी शामिल थीं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version