घर के बाहर सो रहे परिवार पर पलटा बालू से भरा ट्रक,एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत 

Aanchal Singh

Hardoi: कहते है कब क्या हो जाए..कुछ कहा नहीं जा सकता है. एक ही परिवार के लोग मंगलवार रात सोए फिर उन्हें क्या पता था कि उनकी ये रात जिंदगी की आखिरी रात है और वे सुबह का सूरज भी नहीं देख पाएंगे. आज सवेरे यूपी के हरदोई में एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग पर बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया. जिसकी वजह से झोपड़ी में सो रहे चार मासूम बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई.

Read More: Jammu Kashmir में 3 दिनों में तीसरा आतंकी हमला,डोडा में सेना के बेस पर अटैक,1 आतंकी ढेर

खुशी-खुशी एक साथ खाना खाए और फिर घर के बाहर सो गए

आपको बतदा दे कि मल्लावां थाना क्षेत्र के कटरा विल्हौर मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे उस परिवार को क्या पता था कि यह रात उनकी आखिरी रात होगी. वह खुशी-खुशी एक साथ खाना खाए और फिर घर के बाहर सो गए. तभी अचानक देर रात ओवरलोड बालू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर के बाहर सो रहे परिवार के ऊपर पलट गया. जिससे एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई.

बालू भरा ट्रक झोपड़ी पर पलटा

बताते चले कि मृतकों में मासूम बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दंपती, उनके चार बच्चे और एक दामाद शामिल हैं. एक बच्ची घायल भी है. मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं. मंगलवार आधी रात के बाद कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया.

Read More: कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी ने अपने समर्थकों से क्‍यों की ये अपील,जानें वजह..

एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हुई है. इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया.पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने JCB और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला.इस हादसे की जानकारी पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई, लेकिन तब तक अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(5) , बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी.

अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घटना में घायल

आपको बता दे कि अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घटना में घायल हुई है. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा निवासी रोहित को हिरासत में ले लिया है.

Read More: रोज एक चम्मच गाय का घी गर्म पानी में डालकर पीने से मिलेंगे कई फायदे…जाने इसके बेनिफिट्स

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version