झोला छाप डॉक्टर के वजह से महिला की गई जान..

Mona Jha

औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर

औरैया : औरैया झोला छाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला की और गई , परिजनों का आरोप इलाज के दौरान हालत खराब होने पर किया। रेफर रास्ते में हुई मौत परिजनों ने झोला छाप डॉक्टर के घर के सामने रखा शव घटना डॉक्टर के खिलाफ करवाई की करने लगे मांग।वही जानकारी मिलते ही पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं तहसीलदार पहुंचे और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ करवाई में जुटे इसके पहले दो और हो चुकी घटनाएं औरैया जिले के आजितमाल बाबरपुर की घटना।

Read more : Pakistan में एक बेटी ने दरिंदे पिता की कर दी हत्या..

महिला को मृत घोषित किया

औरैया अजीतमल के बाबर पुर में महिला की तबियत खराब होने पर उनके परिजन पास के ले जाए ।जहां झोला छाप डॉक्टर द्वारा 36 वर्षीय पार्वती देवी का इलाज किया जा रहा था । डॉक्टर के द्वारा महिला को जैसे ही बोतल लगाई गई तभी महिला की तबियत बिगड़ गई और डॉक्टर द्वारा बाहर ले जाने के लिए कहा गया परिजन उसे इटावा लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया परिजन महिला के शव को अजीतमल बाबरपुर।

Read more : पट्टा निरस्त नहीं होने पर समाधि लेने की चेतावनी..

तहरीर के आधार पर करवाई की जाएगी

लेकर आए आई डॉक्टर के क्लीनिक के सामने एक दिया और करवाई की मांग करने लगे ।घटना को जानकारी पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हुई घटना स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के साथ तहसील दार द्वारा क्लीनिक को सीज किया गया वही में ही मेडिकल स्टोर को भी सीज किया गया मेडिकल स्टोर की मिली भगत से चलता था क्लीनिक परिजनों के द्वारा तहरीर के आधार पर करवाई की जाएगी ।

Read more : नालंदा: कच्ची सड़क की स्थिति है दयनीय, ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनाने की मांग

लोगों के खिलाफ अभियान चला रही

औरैया के अजीतमल क्षेत्र में इसके पहले भी दो मौत हो चुकी और उनके क्लीनिक सीज किए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस उपजिला अधिकारी द्वारा लगातार करवाई की जा रही लगभग आधा दर्जन के मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक सीज किए जा चुके हैं और बाराबर करवाई जारी वही सीएमएस का कहना है । की जहां भी सूचना मिलती जाते है ।तो उनके सटर बंद मिलते हैं।लेकिन स्वास्थ्य विभाग बराबर इस लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version