छत पर सो रहा युवक गिरा, मौत

Sharad Chaurasia
Highlights
  • युवक गिरा, मौत

बिहार (औरंगाबाद): संवाददाता- नीरज सेन

Aurangabad: देर रात छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी के समीप की है। जहां भवन निर्माण के लिए बोरिंग का काम कर रहे युवक के साथ हादसा हो गई। युवक की पहचान महाराष्ट्र के यवतमाड़ जिले के वनी थाना क्षेत्र के वनी गांव निवासी श्री राम कोबे के 21 वर्षीय पुत्र शंकर कोबे के रूप में की गई है।

बोरिंग का काम करता था युवक

जानकारी के अनुसार शंकर यहां बोरिंग का काम करता था। मंगलवार की रात काम निपटा कर वह अपने तीन साथियों के साथ कार्य स्थल के बगल ही निर्माणाधीन भवन की सेंट्रिंग नुमा छत पर सोने चला गया। जहां से रात्रि में नीचे गिर पड़ा। लेकिन इस घटना की जानकारी उसके अन्य साथियों को नही हुई। काफ़ी समय बाद उस रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति की शंकर पर पड़ी तो उसने घटना की सूचना युवक के अन्य साथियों को दिया।

read more: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूजा के लिए शुभ हैं ये मुहूर्त..

अस्पताल में कराया गया भर्ती

इसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंचे दारोगा अरविंद कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव युवक के अन्य साथियों को सौप दिया। सदर अस्पताल पहुंचे युवक के परिजन नितिन मेश्राम, रूपेश आत्राम, सुनील सिड़म ने बताया कि शंकर दो माह पहले ही गांव से औरंगाबाद काम के लिए आया था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version