Social media पर महज कुछ Likes के लिए युवक उड़ा रहा नोटों का बण्डल, हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

हैदराबाद में एक युवक ने Social media पर का पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए 'मनी हंट' स्टंट किया। युवक ने आउटर रिंग रोड के किनारे कैश हवा में उड़ाते हुए 'मनी हंट' चैलेंज दिया।

Shilpi Jaiswal

वैसे तो आजकल Social media का यूज़ सभी करते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनके सर पर खुद को वायरल करने का जूनन सवार रहता है। पहले तो लोग अपनी तस्वीरों पर लाइक्स पाने की चाह रखते थे, मगर जैसे जैसे समय बिताता गया वैसे वैसे Social media एक के बाद एक नई तकनीकी देने लगा, अब लोग वीडियो पर व्यूज और लाइक्स चाहते है और इसके लिए किसी भी तरह का जोखिम उठा लेते है चाहे वो रेलवे की पटरी हो या हाइवे के बीच का वीडियो शूट हो। Social media एक पैसे कमाने का जरिया बन गया है, इससे लोगो की जान भी खतरे में आ जाती है। एक ऐसा ही वाक्य हैदराबाद में हुआ है, जहाँ एक युवक का स्टंट उसको ही महंगा पड़ा गया।

Read More:UP सरकार के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, सड़क से लेकर विधानसभा तक जुटे कार्यकर्ताओं से हुई पुलिस की झड़प

‘मनी हंट’ का स्टंट बना खतरे की घंटी

हैदराबाद में एक युवक ने Social media पर का पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए ‘मनी हंट’ स्टंट किया। युवक ने आउटर रिंग रोड के किनारे कैश हवा में उड़ाते हुए ‘मनी हंट’ चैलेंज दिया। इस वीडियो में युवक कैश को हवा में उड़ाने के बाद लोगों को उसे उठाने का चैलेंज करता है, जिसके कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच जाती है। आपको बता दे, युवक की इस हरकत का उद्देश्य महज़ Social media पर व्यूज और लाइक्स पाना था, लेकिन इसने सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को गंभीर खतरे में डाल दिया।

Read More:Noida:प्ले स्कूल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा,डायरेक्टर देख रहा था लाइव Video पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने लिया एक्शन किया गिरफ्तार

युवक की इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने इस बड़ा एक्शन लिया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। युवक की ऐसी हरकत पर राचकोंडा पुलिस कमिश्नर जी सुधीर बाबू ने कहा कि… युवक की यह हरकत जानलेवा भी साबित हो सकती थी और सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती थी। उन्होंने पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया और साथ ही Social media पर इस तरह की लापरवाही हरकतों से बचने की अपील की।

Read More:Atul Subhash Case में बड़ा खुलासा.. गायब हुआ 24 पेज का सुसाइड नोट और एक लेटर?

कैश नहीं हुआ बरामद

इस घटना के बाद पुलिस ने Social media पर इसकी जानकारी दी, जिसमें कुछ व्यक्ति स्टंट करते हुए सड़क पर नोट फेंकते दिखे थे। पुलिस ने इस प्रकार की हरकतों को सड़क पर लोगों के लिए असुविधाजनक और रोड सेफ्टी के लिहाज से खतरनाक बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Social media का उपयोग इस तरह के स्टंट्स को प्रमोट करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।पुलिस ने बताया कि….. घटना स्थल से कोई कैश बरामद नहीं किया जा सका है। जब आरोपी से पूछा गया कि क्या वह नोट असली थे, तो उसने पुष्टि की कि वे असली थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version