आसमान में बाइक चलाते दिखे युवक, सांसे अटका देगा ये वीडियो

Laxmi Mishra
Highlights
  • सांसे अटका देगा ये वीडियो
  • डरावना स्टंट

Input-Richa

Viral Video: दुनिया में करतब दिखाने वाले लोगों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक करतबों के वीडियो वायरल होते रहते है. कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स का डरावना स्टंट देखने को मिला.

दुनिया में हर कोई अपने आप में टैलेंटेड होता है. कोई खाना बनाने में माहिर होता है. तो किसी में सिंगिंग, कलाक्रती और जुगाड़ बनाने का हुनर होता है. पहले इस टैलेंट को लोगों तक आसानी से पहुंचाने का जरीया नहीं था. वहीं इन दिनों लोगों को सोशल मीडिया पर मशहुर होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखा गया है. कुछ लोग तो ऐसे करतब करते है. जिसे देखने के बाद लोग अपनी आखों पर यकीन ही नहीं कर पाते है. इस बार जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद आप यकीनन सारे स्टंट्स को भूल जाएंगे.

युवक हैरतअंगेज स्टंट लोगों को कर रहा हैरान

वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक आसमान में बाइक उड़ाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि जमीन पर बाइक चलाते हुए युवक अचानक से आसमान में दिखाई देता है. युवक के बाइक चलाने का अंदाज बिल्कुल अलग है. ये हैरतअंगेज स्टंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

जिसने भी इस स्टंट को देखा वो बस देखता ही रह गया. बाइक को हवा में उछालते समय वो लोग अपने हाथ को बाइक के हैंडल से तुरंत हटा लेते है. फिर वापिस जमीन पर आने के बाद वो दोबारा अपने जगह पर बैठ जाता है. वैसे इस तरह का अद्भुत नजारा ज्यादातर जमीन पर नहीं बल्कि स्पेस में देखने को मिल जाता है.

इन लोगों ने धरती पर ही इस तरह का बेहतरीन कारनामा कर दिखाया है. वहीं दूसरी तरफ लोगों ने भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. इस वीडियो के लिए कैमरामैन ने भी खूब तारीफें बटोरी है. इस वीडियो में हर एक एंगल को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. एक यूजर ने कहा- कैमरे ने बहुत अच्छा काम किया है. वैसे बता दें कि इस पूरे वीडियो को ड्रोन कैमरे से शूट किया गया है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version