कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Laxmi Mishra

रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह

रायबरेली: ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जिसमें एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे बाइक सवार जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस द्वारा कार समेत चालक को कब्जे में लिया गया है।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के गोड़वा हसनपुर गाँव निवासी राम अवतार रैदास 38 वर्ष गांव के ही दर्शन प्रसाद 50 वर्ष को बाइक से लेकर बुधवार की शाम क्षेत्र के पुरे कुम्हारन मजरे गोकना गाँव में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, तभी सवैया धनी रेलवे क्रासिंग के पास पीछे से कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, घटना में दोनों बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये और बाइक कार के अगले हिस्से में फंसकर करीबन एक किलोमीटर तक सड़क पर घसीटती रही।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां राम अवतार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दर्शन प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।

जबकि एक अन्य घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, चालक समेत कार को कब्जे में लिया गया है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version