Gorakhpur में युवक की गोली मारकर हत्या… पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, गांव में तनाव, पीएसी तैनात

Mona Jha
Gorakhpur News
Gorakhpur News

UP Crime News:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भट्ठा चौराहा पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने 30 वर्षीय युवक दुर्गेश गुप्ता को मुंह और पैर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।

Read more :Baaghi 4 Box Office Day 11: दूसरे हफ्ते में कमाई का ग्राफ तेजी से गिरा, जानें 11वें दिन का टोटल कलेक्शन…

विरोध करने पर मारी गई गोली, गांव में फैला तनाव

जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे दुर्गेश गुप्ता ने अपने गांव में घूम रहे संदिग्ध युवकों को टोका, जिससे विवाद शुरू हो गया। बदमाशों ने पहले दुर्गेश को पकड़ा और फिर पिस्टल से पहले पैर में और फिर मुंह में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।परिजनों का आरोप है कि यह पूर्व नियोजित साजिश थी और बदमाशों को पुलिस की लापरवाही का फायदा मिला।

Read more :US Tarrif War: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर फिर शुरू होगी बातचीत.. टैरिफ विवाद के बाद ट्रंप ने भेजा खास दूत

परिजनों का हंगामा

दुर्गेश की मौत की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जब पिपराइच पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो मामला और बिगड़ गया।पथराव में पिपराइच थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Read more :Dehradun Cloudburst:सहस्रधारा में बादल फटा… देहरादून में तबाही का मंजर, होटल-दुकानों को भारी नुकसान

गांव में पीएसी की तैनाती, पुलिस अधिकारी कर रहे कैंप

घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) को तैनात कर दिया है। एसपी नॉर्थ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।गांव में रातभर पुलिस कैंप कर रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Read more :Dehradun Cloudburst:सहस्रधारा में बादल फटा… देहरादून में तबाही का मंजर, होटल-दुकानों को भारी नुकसान

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, जल्द गिरफ्तारी का दावा

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।हालांकि, परिजन और ग्रामीण अभी भी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं और गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version