Aaj ka mausam:यूपी की भीषण गर्मी के बाद मिलेगी राहत, जानिए कब बदलेगा मौसम का मिजाज

Mona Jha
Aaj ka mausam
Aaj ka mausam

UP Weather Today:उत्तर प्रदेश में हाल ही में बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली।इन जिलों में सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर शामिल हैं, जहां मौसम ने अचानक करवट ली।

Read more : Weather Report today: देशभर में आंधी-तूफान और बारिश का कहर.. Delhi-UP समेत कई राज्य प्रभावित

मंगलवार से फिर बढ़ेगा तापमान

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मंगलवार से मौसम शुष्क रहने की संभावना है। यानी अगले दो दिन गर्मी एक बार फिर तेज हो सकती है। तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि, गर्मी का यह दौर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि 18 अप्रैल से तराई क्षेत्रों में फिर से मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more : Delhi Weather: मौसम ने बदला रंग! दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश, दिल्लीवालों के लिए अलर्ट

18 अप्रैल से तराई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 19 और 20 अप्रैल को इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान में कुछ गिरावट भी आ सकती है।

Read more : Patna weather today: तेज आंधी और बारिश ने मचाई बिहार में तबाही,बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत

लखनऊ और आसपास के इलाकों में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी लखनऊ में भी 20 अप्रैल को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है और मौसम कुछ समय के लिए फिर से खुशनुमा हो सकता है।

Read more : Delhi NCR weather: अप्रैल महीने में मौसम ने लिया यू-टर्न, क्या मिलेगी गर्मी से राहत या बढ़ेगी उमस ?

अगले दो दिन सताएगी गर्मी

इस प्रकार, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। लेकिन 18 अप्रैल के बाद से मौसम दोबारा करवट लेगा और तराई क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और हवाओं की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बदलाव से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version