Aaj Ka Mausam:देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।
Read More:Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम ने ली करवट,बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से लोगों को मिली राहत
मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार और अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी का अनुमान है। इन हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, यह अस्थायी है क्योंकि 23 अप्रैल से मौसम के शुष्क होने की उम्मीद जताई गई है, जिसके बाद गर्मी में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। 27 अप्रैल तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है। 26 अप्रैल तक राज्य के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका भी जताई गई है।
गर्मी से उत्तर प्रदेश में मची तबाही
उत्तर प्रदेश में हालात और भी गंभीर हो गए हैं। प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है। कानपुर ग्रामीण में 44℃, कानपुर शहर में 41.6℃, इटावा में 40℃, वाराणसी में 43.4℃, बांदा में 42.4℃, और सुल्तानपुर में 42.6℃ तापमान दर्ज किया गया है। लखनऊ में भी पारा 41.4℃ तक पहुंच गया है। राज्य के लगभग सभी हिस्सों में गर्मी का असर देखा जा रहा है, और अगले कुछ दिनों तक गर्मी में और बढ़ोतरी का अनुमान है। मौसम विभाग ने लू से बचने की चेतावनी दी है और दिन के समय घरों में रहने की सलाह दी है।
Read More:UP Weather Update: आंधी, बारिश और अलर्ट की घंटी! यूपी में अगले 72 घंटे कितना खतरनाक?
दिल्ली में लू की स्थिति
दिल्ली में भी तापमान एक बार फिर 40℃ पार कर गया है। दिन के साथ-साथ अब रात की गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि अभी लू की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके आसार हैं।
Read More:Weather Forecast:देशभर में बदले मौसम के मिजाज,IMD ने जारी किया राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट मोड
राजस्थान में धूल भरी आंधी
राजस्थान की बात करें तो वहां जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जैसे जिलों में तापमान 46℃ तक पहुंच गया है। हीटवेव की स्थिति के चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही कई इलाकों में धूल भरी आंधी का भी खतरा बना हुआ है।

