आज का राशिफल: 20-December-2023 , aaj-ka-rashifal- 20-12-2023

Mona Jha

ओम गोचराय नमः

  • विक्रम संवत 2080
  • मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष अष्टमी
  • दिन बुधवार
  • दिनांक 20 दिसंबर 2023
  • उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
  • व्यतिपात योग
  • चंद्रमा मीन राशि में स्थित
  • सूर्योदय 6:49 प्रातः
  • सूर्यास्त 5 16 शाम
  • राहुकाल 1:30 बजे से 3:00 बजे तक दिशाशूल उत्तर दिशा

मेष राशि (Aries)

मेष राशि कार्य व्यवहार की स्थिति से संतुष्ट रहेंगे व्यक्तिगत संबंधों का लाभ मिलेगा योजनाओं में सफलता मिलेगी ।

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि नौकरी में पदोन्नति के योग के संकेत मिलेंगे सरकारी क्षेत्र में धन प्राप्ति संभव कार्य व्यवसाय में उन्नति होगी।

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि सकारात्मक सोच बनाए रखें स्व विवेक से अटका कार्य बनेगा व्यवसाय में लाभ होगा आस्था बढ़ेगी ।

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि नौकरी में सम्मान बना रहेगा लाभ कम होगा आर्थिक दबाव बना रहेगा वहां से परेशानी होगी।

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि पूर्व नियोजित कार्य में व्यस्त रहेंगे नौकरी प्राप्ति संभव है व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा शांति बनाए रखें ।

Read more : सीएम योगी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को दी बधाई

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि राजनीतिक क्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा किसी परेशानी से मुक्ति मिल सकती है धन प्राप्ति संभव है।

तुला राशि (Libra)

तुला राशि रचनात्मक क्षेत्र में सफलता मिलेगी विश्वास पात्र से सचेत रहें व्यवसाय से लाभ हो सकता है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी संपत्ति संबंधित विवाद हो सकता है व्यवसाय सामान्य रहेगा।

Read more : BJP विधायक को रेप केस में कोर्ट ने 25 साल की सुनाई सजा,10 लाख का लगा जुर्माना

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि समाज में सम्मान बढ़ेगा नई योजनाएं सफल होंगे धन प्राप्ति हो सकती है मन प्रसन्न रहेगा।

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि मानसिक तनाव बना रहेगा कार्यक्षेत्र में मन नहीं लगेगा व्यवसाय में लाभ कम होगा भविष्य की चिंता रहेगी।

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि नई योजनाओं में सफलता मिलेगी नौकरी में वर्चस्व बना रहेगा व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि मन अशांत रहेगा लाभ कम होगा अचानक धन खर्च संभव जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय

  • मेष वृश्चिक गाय को केला खिलाए वृषभ तुला गाय को चावल खिलाएं मिथुन कन्या हरी मूंग गाय को खिलाएं
  • कर्क गाय को रोटी खिलाई
  • सिंह लाल फल का दान करें
  • धनु मीन गाय को पलक खिलाएं
  • मकर और कुंभ हरि वस्तु का दान करें

विशेष-

यदि आपका बुध कमजोर है निर्बल है तो आप बुधवार के दिन गणेश जी को 11 दूर्वा अर्पित करें और भोग लगाए साथ ही आप गाय को हरा चारा अवश्य खिलाए जैसे की पलक दूर्वा या कोई हरी घास।

ज्योतिषीय परामर्श के लिए संपर्क करें-

ज्योतिषाचार्य पंडित रवि शंकर शुक्ला:98384 42533

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version