Aankhon Ki Gustaakhiyan First Review: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का पहला रिव्यू आउट, जानें फिल्म हिट हुई या फ्लॉप…

Neha Mishra
Aankhon Ki Gustaakhiyan First Review
Aankhon Ki Gustaakhiyan First Review

Aankhon Ki Gustaakhiyan First Review: बॉलीवुड के जानें-माने एक्टर और खूबसूरत एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आखिरकार आज, शुक्रवार, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है जिसके चलते ये कहा जा रहा है कि फिल्म लाजवाब है। इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। इसी के साथ-साथ एक्टर टर्न क्रिटिक कुलदीप घड़वी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिव्यू नोट में ये खास बात लिखी है?

Read more: RajKummar Rao-Patralekha: जल्द गूंजेगी किलकारी! राजकुमार राव और पत्रलेखा ने दी फैन्स को गुड न्यूज…

‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिव्यू कर बताया…

सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कुलदीप घड़वी एक पोस्ट के माध्यम से रिव्यू शेयर कर लिखा, ” इस फिल्म ने न सिर्फ़ उनके दिल को, बल्कि उनकी आत्मा को भी छुआ.” उन्होंने आगे लिखा कि, “फिल्म ह्यूमर और गहरे इमोशनल पलों का ब्लेंड है. यह एक दिल को छू लेने वाली कहानी है जो धीरे-धीरे खुलती है और आप पर गहरी छाप छोड़ती है. इसके डायलॉग से लेकर इसके इमोशनल मोड़ तक, 2 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म आपके समय के हर पल को सही ठहराती है यह पूरी तरह से पैसा वसूल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है.”

शनाया और विक्रांत को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि उन्होंने डेब्यू के बारे में आगे बताते हुए लिखा, “यह शनाया कपूर का डेब्यू है, और यह कैसा डेब्यू है! डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और कुल मिलाकर स्क्रीन प्रेज़ेंस बिल्कुल इम्प्रेसिव है – हाल के सालों में सबसे अच्छे डेब्यू परफॉर्मेंस में से एक.” उन्होंने फिर विक्रांत मैसी की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टैलेंट का पावरहाउस हैं. उनका एक्टिंग इतनी नेचुरल,  स्वाभाविक, दिल को छू लेने वाली और रियल है – वह किरदार को जीते हैं. साथ में, उनकी (शनाया- विक्रांत) की केमिस्ट्री कहानी को जिंदा बनाए रखते हैं.”

फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ कर कहा…

फिल्म के निर्देशन के बारे में बात करते हुए फिल्म क्रिटिक ने लिखा, “संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म तालियों की हकदार है. उनका निर्देशन प्यार, दर्द और पवित्रता के एसेंस को बेहद खूबसूरती से सामने लाता है.” सबसे बाद में उन्होंने लिखा, “आँखों की गुस्ताखियाँ आपको सच्चे प्यार का मतलब सिखाती है. यह दिखाती है कि जब एक लड़की सच्चे दिल से प्यार करती है, तो वह अपना सब कुछ दे देती है, ज़रूरत पड़ने पर अपनी जान भी. ये फिल्म सिर्फ़ देखने के लिए नहीं है – इसे महसूस करने के लिए है और जब यह खत्म होगी, तो आप इसकी तारीफ़ करते नहीं थकेंगे.”

Read more: Sangeeta Bijlani Birthday Bash: Ex गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के बर्थडे में Salman Khan का ये रिएक्शन! जान हो जाएंगे हैरान…

फिल्म की कहानी जानिए…

आँखों की गुस्ताखियाँ फिल्म में शनाया कपूर ने एक थिएटर कलाकार का किरदार प्ले किया है जबकि विक्रांत मैसी ने एक अंधे म्यूजिशियर  रोल निभाया है. बता दें कि ये फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट कहानी “द आइज़ हैव इट” पर आधारित है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version