AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने तीन सूचियां जारी कर चुकी है, पहली में 11, दूसरी में 48 और तीसरी में 28 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ था। अब तक कुल 99 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।
चौथी सूची के प्रमुख उम्मीदवार
पार्टी ने मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह, फुलपरास से गौरीशंकर, सूपौल से बृज भूषण (नवीन), अमौर से मोहम्मद मुंताजिर आलम, पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुम्बा से शरावन घुइया, गुरूआ से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रमाशिष यादव को चुनावी टिकट दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए @AamAadmiParty के प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी।📢
सभी घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।💐#BiharMaangeKejriwal#बिहार_में_AAP_की_सरकार_चाहिए #BiharElection2025 pic.twitter.com/jMGhhCCVfH
— Aam Aadmi Party – Bihar (@AAPBihar) October 20, 2025
AAP का बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला
आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी का मकसद बिहार में अपने संगठन का विस्तार करना और एक प्रभावी विकल्प के रूप में उभरना है।
अरविंद केजरीवाल मॉडल से बिहार का विकास
दिल्ली और पंजाब में सफल साबित हुए अरविंद केजरीवाल मॉडल को बिहार में लागू करके पार्टी प्रदेश का विकास करना चाहती है। पार्टी का दावा है कि इस मॉडल से बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा।
बिहार के सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर पार्टी की नजर
आम आदमी पार्टी का लक्ष्य बिहार में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे गंभीर समस्याओं को खत्म करना है। इसके लिए वह अपनी नीति और कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।
आम आदमी पार्टी की चौथी उम्मीदवार सूची जारी होने के साथ ही चुनावी रण में पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है। 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़कर पार्टी बिहार में राजनीतिक बदलाव लाने और आम जनता की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश में है।
