AAP-Congress गठबंधन को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में झटका,BJP ने मारी बाजी

Aanchal Singh

Chandigarh: चंढ़ीगढ़ में आज मेयर पद के लिए चुनाव हुआ. जिसमें भाजपा को जीत हासिल हुई. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद ये चुनाव हुए. भाजपा को मिली इस जीत को INDIA गठबंधन के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बड़े झटके के रुप में देखा जा रहा है. इस चुनाव में आप और कांग्रेस के 8 वोट कैंसिल कर दिए गए. भाजपा के मनोज को 16 वोट और आप के कुलदीप 12 वोट मिले हैं.

read more: 2 दिनों तक गायब रहने के बाद रांची पहुंचे Hemant Shoren,BJP ने बताया था गुमशुदा

क्या बोले सीएम केजरीवाल?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का भरोसा दिलाया था, लेकिन आज नतीजे आने के बाद तो कुछ और ही रहा. वहीं आज नतीजे आने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।

गठबंधन को लगा झटका

आज के इस चुनाव में गठबंधन का सीधा मुकाबला भाजपा के साथ था. आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन था.लेकिन गठबंधन को आज के इस चुनाव में एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस-आप गठबंधन के 20 तो भाजपा के पास 15 वोट थे. जिसमें से भाजपा को16 वोट मिले और आप को 12 वोट मिले. कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव के लिए आज की ये तारीख तय की गई थी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आज के चंढ़ीगढ़ मेयर चुनाव में हंगामा होने की पूरी उम्मीद थी, इसी वजह से प्रशासन ने नगर निगम बिल्डिंग पर पुलिस बल की भारी तैनाती तक दी थी. कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चंड़ीगढ़ नगर निगम की थ्री लेयर बैरिकेडिंग की गई.

18 जनवरी को क्यों नहीं हुए चुनाव

आपको बता दे कि यह चुनाव आज से पूर्व 18 जनवरी को होना था, लेकिन नाटकीय घटनाक्रम के बीच ऐन वक्त पर पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने के कारण चुनाव नहीं हो सके थे। इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद आज मेयर के चुनाव हुए.

read more: न्यूरालिंक ने लगाई पहली बार जिंदा इंसानी दिमाग में चिप…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version