“AAP (दा) वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है…”Delhi के द्वारका चुनावी जनसभा में बोलें PM मोदी

दिल्ली में घोटाले करके ये AAP-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।पीएम ने कहा,मैं आपको भरोसा दिलाता हूं दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही AAP-दा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा।जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटना पड़ेगा।

Shilpi Jaiswal

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी में जहर पर छिड़ी सियासी बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में आज एक जनसभा को संबोधित किया जहां पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के ऊपर खूब जमकर जुबानी तीर छोड़े।पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी रहीं।जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि,दिल वालों की दिल्ली ने ठान लिया है आपदा (AAP) वालों को भागना है और इस बार भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना है।

Read More:कौन हैं BJP प्रत्याशी Ravindra Singh Negi? जिनके मंच पर PM मोदी ने छुए पैर, Delhi में कट्टर हिंदू नेता के रुप में है पहचान

दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है,उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है।केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया, यशोभूमि की वजह से दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है,यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है।आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया।आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।

दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए-PM

द्वारका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,बीते 11 साल में AAP-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है।ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं,ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं,ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं,ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं।अगर दिल्ली में यही AAP-दा वाले ही रहे तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी।दिल्ली में तकरार वाली नहीं,तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो।

Read More:‘यमुना के पानी’ पर Delhi में सियासी घमासान! जहर मिलाने के आरोप पर चौतरफा घिरे Arvind Kejriwal

“AAP (दा) वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है”

पीएम मोदी ने कहा,हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है।AAP-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है,लूट लिया है।दिल्ली में घोटाले करके ये AAP-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।पीएम ने कहा,मैं आपको भरोसा दिलाता हूं दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही AAP-दा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा।जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटना पड़ेगा।

“CAG की रिपोर्ट में आप(दा) सरकार के घोटालों का जिक्र”

आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा, विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी।इस रिपोर्ट में AAP-दा सरकार के घोटालों का जिक्र है और वे इसे छिपाकर बैठी है।आम आदमी पार्टी सिर्फ अफवाहबाजी करते हैं और झूठ फैलाते हैं।आजकल ये लोग झुग्गियों में जाकर झूठ फैला रहे हैं क्योंकि इनको सिर्फ झूठ फैलाना आता है।सच ये है कि मोदी सरकार जहां झुग्गी है वहीं पर पक्का मकान बनाकर दे रही है।

Read More:“8 फरवरी को आपदा जाएगी, भाजपा आएगी” Delhi के घोंडा चुनावी जनसभा में बोले PM मोदी

“गरीबों के लिए दिल्ली में भाजपा सरकार बनानी जरुरी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,मेरा अपना तो कोई घर नहीं है लेकिन मेरा सपना है मैं हर गरीब को पक्का घर दूं लेकिन यहां की आप-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं।AAP-दा सरकार ने केंद्र सरकार के बनाए हुए हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपे हैं।अपने लिए करोड़ों का शीश महल बनवाने वालों को गरीब का ये दर्द कभी समझ नहीं आएगा।गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा सरकार बननी जरूरी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version