AAP MLA Amanatullah Khan: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग में छापेमारी

Sharad Chaurasia
Highlights
  • AAP MLA Amanatullah Khan:

AAP MLA Amanatullah Khan: 5 राज्यो की विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है। पिछले कुछ महीने पहले शराब घोटालें में दिल्ली के उप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर ईडी ने शिकंजा कसा था। ईडी ने मनीष सिसोदिया को शराब घोटले का दोषी पाया गया था। जो वह अभी तक जेल में बंद है। इसके बाद अभी हॉल ही में आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय पर भी ईडी ने घर पर छापेमारी की थी। सांसद संजय सिंह को भी ई़डी ने शराब घोटालें में गिरफ्तार किया है। ई़डी ने संजय सिंह से पू्छताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड पर ले रखा है।

2022 को एबीसी टीम ने पहले भी किया गिरफ्तार

Read more: कांशीराम की पुण्यतिथि पर सभी दलों ने किया याद..

आम आदमी पार्टी अभी इन दो बडे़ नेताओं के ईडी छापेमारी से उबर नही पाई है कि आम आदमी पार्टी के एक और विधायक अमानतुल्लाह खान पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार दिल्ली के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने यह कार्यवाई मनी लॉन्ड्रिग से जुड़ा है। बता दें कि दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान को सितंबर 2022 को एबीसी टीम ने पहले भी गिरफ्तार किया था। उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप है।

Read more: मैनपुरी पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना…

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

ये मामले दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में अनियमितताओं से संबंधित हैं। अमानतुल्लाह खान इस समय दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज, में वित्तीय हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं से जुड़े मामले मे FIR दर्ज की थी। अब ईडी ने इसी एफआईआर के आधार पर अमानतुल्लाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है। AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।

आरोप लगाया गया था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी नियमों को दरकिनार करते हुए अवैध रूप से 32 लोगों की भर्ती की। अमानतुल्लाह खान पर अवैध रुप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर देने का भी आरोप लगा है। अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुप्रयोग और जमीन घोटाले का किया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version