Abhishek Sharma ICC rankings Record: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में एक नया इतिहास रच दिया है। वो नंबर 1 बल्लेबाज की पोजिशन पर न सिर्फ बने हुए हैं, बल्कि अब उन्होंने 900 से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट भी हासिल कर लिए हैं। अभिषेक, भारत के महज तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनसे पहले सूर्यकुमार यादव (912 प्वाइंट्स) और विराट कोहली (909 प्वाइंट्स) ही इस आंकड़े को पार कर पाए थे। फिलहाल, अभिषेक के रेटिंग प्वाइंट 907 हैं।
900+ रेटिंग प्वाइंट पाने वाले पहले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा अब तक के सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। अगर वो आने वाले मैचों में सिर्फ 13 और रेटिंग प्वाइंट जोड़ते हैं, तो वो क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट वाले टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम है, जिन्होंने 2020 में 919 रेटिंग प्वाइंट हासिल किए थे। अभिषेक 907 पर नाबाद हैं और उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
एशिया कप में धमाकेदार फॉर्म
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है। वो फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 4 मैचों में 173 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 208 से ऊपर है और वो 12 छक्के व 17 चौके जड़ चुके हैं। ये आंकड़े इस बात के संकेत हैं कि अगर अभिषेक इसी लय में खेलते रहे, तो वो जल्द ही टी20 इंटरनेशनल में ऑल-टाइम हाई रेटिंग प्वाइंट तक पहुंच सकते हैं।
टीम इंडिया का दबदबा
टी20 रैंकिंग की बात करें तो फिलहाल टीम इंडिया का जलवा हर मोर्चे पर कायम है। टीम खुद टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 है। बल्लेबाजी में जहां अभिषेक शर्मा नंबर 1, वहीं तिलक वर्मा नंबर 3 पर पहुंच चुके हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने टॉप स्थान संभाला हुआ है और ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या नंबर 1 पर हैं। भारत की यह मजबूत उपस्थिति इस बात का संकेत है कि टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
रिकॉर्ड के बेहद करीब अभिषेक
अभिषेक शर्मा की हालिया फॉर्म और आंकड़े यह साफ दर्शाते हैं कि वो सिर्फ एक उभरता सितारा नहीं, बल्कि एक रिकॉर्ड तोड़ने वाला चैंपियन बनने की दिशा में अग्रसर हैं। अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि क्या वो डेविड मलान का 919 रेटिंग प्वाइंट वाला रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।
Read More: Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान की सुपर 4 में पहली जीत, टूर्नामेंट से बाहर होने से बचा…
