Adani Group AGM: AGM में गौतम अडानी का बड़ा बयान, 2030 तक हो सकते हैं ये बदलाव, जानिए…

Neha Mishra
Adani Group AGM
Adani Group AGM

Adani Group AGM: अडानी ग्रुप की सलाना बैठक के चलते समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने 24 जून यानी मंगलवार के दिन  ग्रीन भारत को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्व भर में सबसे ज्यादा यहां ऊर्जा पार्क का निर्माण हो रहा है. जो कि, अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा. उन्होनें आगे कहा कि नवीकरणीय, पंप हाइड्रो प्रोडक्शन कैपिसिटी के साथ-साथ थर्मल को मिलाकर अडानी ग्रीन की क्षमता 2030 तक 100 गीगावॉट तक हो जाएगी।

Read more: Stock Market Today:मिडिल ईस्ट में तनाव कम होते ही झूम उठा शेयर बाजार.. निफ्टी-सेंसेक्स में जबरदस्त बढ़त, कई शेयरों में तेजी

बीते कुछ महनों से चल रहे घटनाओं का किया जिक्र…

मिडिल ईस्ट में इन दिनों भारी तनाव देखा जा रहा था, इन्होनें इसका भी जिक्र करते हुए कहा कि चल रहे वैश्विक चुनौतियों के बाद आज बिल्कुल शांति के साथ अलग दिखाई दे रहा है. दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने बात को आगे बढ़ाते हुअ कहा कि ‘जब हौसला हो तो फिर फासला क्या है’ इसके अलावा उन्होनें एक मुहावरे का उदाहरण दिया जो कि ‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती’ कहते हुए पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर के जिक्र के साथ-साथ भारतीय जवानों की भी खूब तारीफ की।

‘ऑपरेशन सिंदूर दुश्मन को मिला संदेश’- अडानी

बताते चलें कि, उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मन को भारी संदेश मिला. इसके साथ ही कहा कि “भारत शांति की कीमत भी जानता है और कड़े जवाब देना ही उसे अच्छे से आता है. अडानी समूह के चेयरमैन धारावी प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बड़ा मिशन है.”

Read more: Dalmia Bharat Share Price: 0.84% की तेजी! क्या अब स्टॉक में लगाएंगे दांव? जानें एक्सपर्ट की राय

44 हजार करोड़ से जुड़ी कही ये बात?

आपको बता दें कि, अडानी समूह के चेयरमैन आगे बताया कि, डानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने स्मार्ट मीटरिंग, हाई-वोल्टेज लिंक को नियंत्रण में रखते हुए देश के ग्रिड फ्यूचर के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जिसके कारण ट्रांसमिशन ऑर्डर तकरीबन 44 हजार करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

Read more: Suzlon Share Price: सुजलॉन शेयर से आएगी धनवर्षा! जानें क्यों HOLD करना है जरूरी

उन्होंने आगे कहा कि “वे एक ऐसा समूह का प्रमाण है, जो बाधाओं से इतर सपने को देखने की हिम्मत करता है. दिग्गज उद्योगपति ने आगे कहा कि अडानी पावर ने 100 बिलियन यूनिट उत्पादन का आंकड़ा पार किया, ये कभी भी पहले किसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी ने हासिल नहीं किया. गौतम अडानी ने कहा कि साल 2030 तक 31 गीगावॉट क्षमता तक पहुंचने के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं.”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version