Adani Ports share price:सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई और निवेशकों को कई कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ), जिसके शेयरों में तगड़ी तेजी दर्ज की गई।बाजार खुलने के बाद महज दो घंटे के भीतर ही इस स्टॉक में करीब 7% का उछाल देखने को मिला। यह तेजी मुख्य रूप से कंपनी की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के मजबूत नतीजों की वजह से आई है।
शुरुआती कारोबार में ही 7% तक चढ़ा शेयर
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स का शेयर 1267.05 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को यह तेजी के साथ 1297.50 रुपये पर खुला। हालांकि शुरुआती कुछ मिनटों में यह थोड़ा गिरकर 1285.30 रुपये तक भी आया, लेकिन उसके बाद इसमें मजबूती देखने को मिली।सुबह 11:15 बजे तक यह शेयर 1354.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो कि लगभग 7% की तेजी को दर्शाता है।
Read more :Gold Price Today: सोने की कीमत में भारी गिरावट… जानें आपके शहर में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
चौथी तिमाही में मुनाफा 50% बढ़ा
अडानी पोर्ट्स ने बीते सप्ताह वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,023 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,025 करोड़ रुपये की तुलना में 50% अधिक है।कंपनी की कुल आय में भी 23% की बढ़ोतरी हुई और यह 8,488 करोड़ रुपये पहुंच गई। वहीं EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) में 24% की बढ़ोतरी हुई और यह 5,006 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Read more :BSNL New Plan: बीएसएनएल ने Jio और Airtel को दिया तगड़ा झटका, पेश किया नया प्लान
FY25 में रिकॉर्ड प्रदर्शन
कंपनी के सीईओ अश्विनी गुप्ता ने बताया कि FY25 में अडानी पोर्ट्स ने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। इसके अलावा 450 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडलिंग के साथ कंपनी ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है।
Read more :SBI Q4 Results: मुनाफे में गिरावट के बावजूद बंपर ब्याज कमाई, 15.90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
लॉजिस्टिक्स और मरीन सेवाओं में भी जबरदस्त ग्रोथ
- अडानी पोर्ट्स के लॉजिस्टिक्स बिजनेस ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया। इस विभाग की आय लगभग दोगुनी होकर 1,030 करोड़ रुपये पहुंच गई।
- कंपनी ने ट्रकिंग और इंटीग्रेटेड फ्रेट सेवाओं में निवेश बढ़ाकर अपने लॉजिस्टिक्स कारोबार को विस्तार दिया। लॉजिस्टिक्स का EBITDA 181 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और मार्जिन 18% रहा। वहीं मरीन सर्विसेज की कमाई 125% बढ़कर 361 करोड़ रुपये हो गई और EBITDA 167% की छलांग के साथ 259 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Read more :SBI Q4 Results: मुनाफे में गिरावट के बावजूद बंपर ब्याज कमाई, 15.90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
निवेशकों में सकारात्मकता
पिछले एक महीने में अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस साल अब तक यह स्टॉक 9% से ज्यादा ऊपर है। लगातार बेहतर तिमाही नतीजों और कारोबारी विस्तार के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।