वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में राजस्व अधिवक्ताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन

Mona Jha

औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर

औरैया : औरैया हापुड़ में वकीलों के साथ हुए दुर्व्यवहार के चलते जिला वार एसोसिएशन के अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर हैं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दुबे एवं महामंत्री अरुण कुमार त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। वकीलों द्वारा मुख्यमंत्री से पांच सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है।

कार्रवाई किए जाने की मांग

यदि उनकी मांगों पर शीघ्रता से विचार नहीं किया गया तो बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सभी अधिवक्ता लगातार आंदोलन करते रहेंगे। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के वकीलों द्वारा कलम बंद हड़ताल करते हुए कचहरी परिसर में प्रदर्शन भी किया गया तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री से पांच मांगे की है। जिसमें उन्होंने हापुड़ के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किए जाने की मांग उठाई है। इसके अलावा दोषी पुलिसकर्मी जिन्होंने लाठी चार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटा है उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

मुआवजा दिलाए जाने की मांग

प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस मनगढ़ंत कहानी बनकर मुकदमे दर्ज कर रही है उन्हें वापस किया जाए। इसके अलावा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किए जाने की भी मांग की। वहीं अधिवक्ताओं ने हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version