BJP की बड़ी जीत के बाद PM मोदी का विपक्ष पर वार..

Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ गए है। भाजपा ने तीन राज्यों में अपना परचम लहरा कर कांग्रेस को पछाड़ दिया है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मे बीजेपी ने अपना जीत का डंका पीटा है। बीजेपी की भारी बहुमत से जीत को लेकर कई नेताओं ने भाजपा को बधाई दी, वहीं यूपी के सीएम से लगाकर डिप्टी सीएम ने भाजपा की जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया। इसी कड़ी में अब भाजपा की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने विपक्ष पर वार किया है।

read more: विधानसभा चुनाव: सीएम योगी ने तीन राज्यों में BJP की बढ़त का इन्हें दिया श्रेय

तीनों राज्य की जनता को धन्यवाद किया

पीएम मोदी ने तीन राज्यों की जीत पर बधाई देते हुए कांग्रेस पर वार किया हैं। PM मोदी ने चुनावी नतीजे आने के बाद तीनों राज्य की जनता को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग समाज को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में समाज को अलग-अलग जातियों में बांटने की खूब कोशिश हुई, लेकिन मैं तो लगातार यही कहता आ रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार। इसके बाद उन्होंने कहा कि चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। आज बड़ी संख्या में ओबीसी और आदिवासी इसी जाति में आते हैं। इससे साफ पता चलता है कि राज्य की जनता किसको चुनना चाहती है।

BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा

भाजपा की प्रचंड जीत पर PM मोदी ने आज दिल्ली स्थित BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की विजय ऐताहिसिक है। सबका साथ, सबका विकास की भावना की जीत हुई है। विकसित भारत के आह्वान की जीत हुई है। आत्मनिर्भर भारत की जीत हुई है। आज भारत के विकास के लिए राज्यों के विकास की सोच की जीत हुई है। आज ईमानदारी की जीत हूई है। आपको बता दे कि राज्य मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है। इसके साथ ही भाजपा ने जस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विदा कर दिया है। वहीं कांग्रेस तेलंगाना में भारी बहुमत की ओर बढ़ रही है।

देश का हर एक युवा विकास चाहता

पीएम मोदी ने देश के विकास के बारे में बात करते हुए कहा कि देश का हर एक युवा विकास चाहता है। साथ ही उन्होंने आज के चुनावी नतीजे के बारें में बोलते हुए कहा, कि आज के नतीजे के बाद से ये साफ हो गया है कि देश का युवा विकास चाहता है। साख ही उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जिस सरकार ने युवाओं के विकास के हित में काम नहीं किया जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश इस बात का उदाहरण है। इन तीनों ही राज्यों में सत्ता में बैठे दल सरकार से बाहर हैं।

read more: झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन मासूम की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। मैं हमेशा भविष्यवाणी से दूर रहता हूं। लेकिन इस बार मैंने अपना नियम तोड़ दिया था। मैंने कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी क्योंकि मेरा लोगों पर भरोसा था।

Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में खिला कमल, Congress की हार, ओवर कॉन्फिडेंस गुनहगार!
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version