प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोबारा रामलला की नगरी पहुंचे Amitabh Bachchan…

Mona Jha

Amitabh Bachchan In Ayodhya:22 जनवरी को जब से अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई है तभी से अपने प्रभु के लिए भक्तों की ओर से दिल खोलकर दान किया जा रहा है,रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या 22 जनवरी के बाद लगातार बढ़ रही है। इस बीच Bollywood के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर से रामलला का दर्शन करने ‘अयोध्या’ पहुंचे हैं। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ इस खास दिन का हिस्सा बने थे। इस दौरान इनकी कई फोटोज उस सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Read more : उत्तर प्रदेश में निकली 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां..

रामलला के दर्शन किए..

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के अयोध्या आगमन को देखते हुए यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे, सुरक्षा कर्मियों के बीच अभिनेता राम मंदिर परिसर में पहुंचे और रामलला के दर्शन किए, इस दौरान राम जन्मभूमि मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और ट्रस्ट के पदाधिकायों ने उनका स्वागत सत्कार किया,जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने रामलला की पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होनें सफ़ेद रंग का कुर्ता और भगवा रंग की जैकेट पहनी हुई है। इसके अलावा वो भगवान के आगे हाथ जोड़कर नतमस्तक नज़र आए…

Read more : Loksabha में पेश श्वेत पत्र में वित्त मंत्री ने गिनाए UPA सरकार के बड़े घोटाले

इस शोरूम के ब्रांड एंबेसडर हैं अमिताभ

बताया जा रहा कि Bollywood के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन आयोध्या में एक ज्वैलरी शोरूम के उद्घाटन के सिलसिले में आए हैं, लेकिन, वह राम नगरी पहुँचते हैं वो एयरपोर्ट से सीधा राम मंदिर की ओर रवाना हुए, जिसके बाद राम मंदिर में दर्शन कर अमिताभ बच्चन यहाँ से कमिश्नर गौरव दयाल के आवास पर पहुंचे। वहीं ये ज्वैलरी शोरूम अयोध्या के सिविल लाइन इलाके में है, अभिनेता इस शोरूम के ब्रांड एंबेसडर हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version