Diwali के बाद Delhi बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर..

Mona Jha

Delhi Air Pollution :  देश की राजधानी दिल्ली की हवा लोगों के लिए काफी हानिकारक साबित हो रही है। यहां के लोगों को सांस लेने में भी बहुत समस्या हो रही है। दिल्ली में ये समस्या इसलिए उत्पन्न हो रही क्योंकि हवा की गति में कमी देखी जा रही है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था लेकिन बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली थी। दिवाली के बाद सोमवार (13 नवंबर) को दिल्ली की सुबह धुंए की परत से हुई और वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया। जहां वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विस कंपनी ‘IQAIR’ के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था।

Read more : आप बहुत अच्छे एक्टर हैं मुंबई जाइए और एक्टिंग करिए-कमलनाथ सागर

प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी..

बता दें कि दिल्ली में रविवार को दिवाली के दिन आठ वर्षों में सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई थी, और इस दौरान 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 218 दर्ज किया गया था। हालांकि, रविवार देर रात तक आतिशबाजी होने से कम तापमान के बीच प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Read more : लोकसभा चुनाव: जानें कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का राजनीतिक करियर

प्रदूषण फैलाने वाली सभी कंपनी पर रखा जा रहा था नजर…

दिल्ली में अब से 300 किलोमीटर के अंदर प्रदूषण फैलाने वाली सभी कंपनी और पावर प्लांट इत्यादि पर नजर रखा जाएगा। होटल में प्रयोग होने वाले कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से रोग लग गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली के मुंडका इलाके का औसत एक्यूआई 500, आईटीओ में 451, नजफगढ़ में 472, आईजीआई एयरपोर्ट में 500, नरेला में 500 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 400 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। सेक्टर-62 में 483, सेक्टर-1 में 413 और सेक्टर-116 में 415 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में एक्यूआई रहा।

Kaimur: स्वतंत्रता सेनानी Chandhar Singh का निधन | सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य | BIHAR

स्कूलों को बंद रखने का फैसला..

वहीं, 18 नवंबर तक दिल्ली के स्कूलों को बंद रखने का फैसला भी जारी रहेगा। और 13 हॉट स्पॉट पर मॉनिटरिंग को सख्त किया जाएगा, इसेक साथ एंटी डस्ट कैंपेन को 15 दिनों के लिए बढ़ाते हुए 30 नवंबर तक जारी रखा जाएगा। बता दें कि एंटी ओपन बर्निंग पर एक महीने की रोक लगाई गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version