MP के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म Article 370 को किया टैक्स फ्री

Aanchal Singh

Chhattisgarh: बॉलीवुड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर कई राज्यों ने बड़ा फैसला लिया है. इस फिल्म को कई राज्य टैक्स फ्री करने लगे है. पहले इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया उसके बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. पहले मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था, उसके बाद अब छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अरुण गोविल और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है.

Read More: Shaitaan का पहले ही दिन Box Office पर दिखा जलवा,देखें कितनी की कमाई..

सीएम विष्णु देव साय ने किया बड़ा ऐलान

बता दें कि इस फिल्म में जम्मू कश्मीर से 370 हटाए जाने को लेकर पूरा मामला दिखाया गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है. देश ही नही बल्कि दुनिया भर में फिल्म ने अपना जलवा बिखेर रखा है. अन्य देशों में भी फिल्म बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम ने जबरदस्त एक्टिंग की है.छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय शुक्रवार को अपनी पत्नी कौशल्या साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे.

इसके बाद ही उन्होंने फिल्म टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया. सीएम ने कहा कि ‘आर्टिकल 370’ बहुत अच्छी फिल्म है और इसे सभी को जरूर देखना चाहिए. ‘जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की कल्पना करना बड़ा कठिन था और माना जाता था कि इसे हटाने से घाटी में अशांति फैलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प और सूझबूझ से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया.

क्या बोले सीएम विष्णु देव..

आगे सीएम ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने से वहां न केवल अमन स्थापित हुआ है, बल्कि स्वतंत्रता और शांति से जीने का वातावरण भी बन गया है. हमारी विचारधारा एक देश, एक विधान, एक निशान की है. जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 इस बुनियादी विचारधारा के अनुरूप नहीं था. उन्होंने कहा, “हमने अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प लिया था. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा हुआ. फिल्म में कश्मीर के हालात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह से अनुच्छेद 370 की वजह से कश्मीर विकास की राह में पिछड़ रहा था और इसे खत्म करने के लिए हमारे नेताओं ने कितना कठिन संघर्ष किया.”

Read More: आज का राशिफल: 09-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 09-03-2024

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version