‘चुनाव परिणाम आने के बाद इन गुंडों की गर्मी धीरे-धीरे कर शांत होती जाएगी’शाहजहांपुर में बोले CM Yogi

Aanchal Singh

CM Yogi In Shahjahanpur: लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण के लिए कल यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों में 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे, जिन 10 लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी उसमें संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें शामिल है. इसी बीच सीएम योगी आज शाहजहांपुर के खुदागंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

Read More: ‘इस बार जनता ने भाजपा सरकार को पलट दिया’ कन्नौज में बोले अखिलेश यादव

‘सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर कसा तंज’

शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश में कानून का राज कायम करने के बावजूद चुनाव आते ही कुछ गुंडों की गर्मी बढ़ने लगती है. चुनाव परिणाम आने के बाद इन गुंडों की गर्मी धीरे-धीरे कर शांत होती जाएगी. मुख्यमंत्री सोमवार को खुदागंज के चरखोला मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में जनसभा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर करीब 03:20 बजे हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. अपने 21 मिनट के भाषण की शुरुआत उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायक पं. रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह की पावन धरा को नमन करते हुए की.

‘अमर बलिदानियों का सपना पूरा हो रहा’

उन्होंने कहा कि इन शहीदों के शौर्य और पराक्रम, त्याग और बलिदान का परिणाम है कि आज आजाद भारत में हम सब योजनाएं बना पा रहे हैं जिसमें बगैर भेदभाव के समाज के हर तबके को सम्मान मिल पा रहा है. अमर बलिदानियों का सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक ओर भारत के अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखने वाली भाजपा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और सपा का इंडी गठबंधन है.

Read More: ‘सपा सरकार में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है’उन्नाव में बोले CM Yogi

‘राष्ट्रनायक की प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया’

योगी ने कहा कि दो दिन पहले मैनपुरी में सपा के गुंडों ने राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया. मूर्ति पर चढ़कर उनकी आन-बान-शान के प्रतीक भाला को तोड़ने का प्रयास किया। गालीगलौज की गई। इन अकबर और औरंगजेब की औलादों को बताया जाना चाहिए कि यह नया भारत है जिसमें राष्ट्र नायकों का अपमान स्वीकार नहीं किया जाता है.

‘आज देश अपने अमृतकाल में प्रवेश कर गया’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज देश अपने अमृतकाल में प्रवेश कर गया है. अमृतकाल का संकल्प है विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत। हर युवा, महिला, किसान, हस्तशिल्पी, श्रमिक के हाथ में काम होगा और उसका जीवन खुशहाल होगा. श्रमिकों के बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ पाएंगे. इसी वजह से अटल आवासीय विद्यालय बनवाए हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष में भारत बदला है.

Read More: ‘कांग्रेस की मति मारी गई है जो भगवान राम का विरोध कर रही’हरदोई में गरजे CM Yogi

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version