बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बेटे Zeeshan Siddique को जान से मारने की धमकी, फिर निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग

फिल्म अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज सुबह 20 वर्षीय युवक को सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है.

Aanchal Singh

Zeeshan Siddique Death Threat: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे, विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकी मिली है. जिसके बाद से मुंबई की राजनीतिक और फिल्मी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Read More: PM मोदी के हाथों धनतेरस पर नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे, संबोधन में बताया क्यों इस बार की दिवाली है खास?

जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल

जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल

बताते चले कि, जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस को एक धमकी भरा कॉल मिला, जिसमें जीशान और सलमान खान (Salman Khan) दोनों से पैसे की मांग की गई थी. इस कॉल के बाद, जीशान के ऑफिस ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए आरोपी की पहचान की और उसे नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहम्मद तैय्यब है, जो 20 वर्ष का है. अब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके.

बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी की हत्या

बताते चले कि, यह मामला काफी चिंताजनक है क्योंकि 12 अक्टूबर को विजयादशमी की शाम को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. उस समय तीन हमलावरों ने उनके दफ्तर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में जीशान सिद्दीकी को भी निशाना बनाया जा सकता था, इसीलिए पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीशान को कॉल करने वाले आरोपी ने सलमान खान (Salman Khan) को भी धमकी दी थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आपको बता दे कि, गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने की तैयारी बनाई है जिससे की यह पता चल सके कि उसके पीछे कौन से अन्य लोग हैं और वह किस कारण से जीशान (Zeeshan Siddique) और सलमान खान को धमकी दे रहा था. कानून प्रवर्तन एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या यह मामला बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या से जुड़ा हुआ है या नही. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए. इस पूरे मामले ने न केवल राजनीतिक जगत में, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है.

Read More: America के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मनाई दीपावली, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से भेजा दिवाली संदेश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version