चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary का मेरठ दौरा, अस्पताल का किया उद्घाटन

Akanksha Dikshit
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

Meerut News: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary) आज मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में जन शिक्षण संस्थान जोनल कांफ्रेंस में हिस्सा लिया और सरधना में एक अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया। चौधरी जयंत सिंह सबसे पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित जन शिक्षण संस्थान जोनल कांफ्रेंस में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जयंत सिंह ने शिक्षा और कौशल विकास पर अपने विचार साझा किए और उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया।

Read more: पूर्व सांसद Jayaprada को मिली राहत: आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत ने किया बरी

सरधना में अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन

सीसीएसयू कार्यक्रम के बाद, जयंत सिंह सरधना के भूनी चौराहा पर स्थित द्रोण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता सुनील रोहटा भी उपस्थित थे।

Read more: पूर्व आईएएस Manish Verma पर मेहरबान हुए नीतीश कुमार, बना दिया JDU का महासचिव

मोदी कैबिनेट में जयंत चौधरी की भूमिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में जयंत चौधरी को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा होने के बाद जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मुझे सौ दिन के सरकार के कार्यक्रम के तहत सभी मंत्रालयों के अधिकारियों से जानकारी मिलेगी। मुझे बहुत खुशी है और मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे बड़ी जिम्मेदारी, बड़े विश्वास के साथ सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में इस मंत्रालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।”

Read more: Kukrail Riverfront पर बुलडोजर का कहर: 1000 मकानों पर गिरेगी गाज, लोग बोले- नहीं तोड़ने देंगे मकान

पश्चिमी यूपी में भाजपा का प्रदर्शन

2014 और 2019 के चुनावों की तुलना में इस बार उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन कमजोर रहा। बीजेपी 33 सीटों पर सिमट गई। इसका असर मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधित्व पर भी पड़ा। केवल 10 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2014 में यहां से तीन मंत्री थे और 2019 में दो मंत्री। लेकिन, 2024 में पश्चिमी यूपी से केवल एक मंत्री को शपथ दिलाई गई और वह भी रालोद के जयंत चौधरी को।

Read more: ऑनलाइन हाजिरी के तनाव में आकर शिक्षिका ने दी जान, 8 जुलाई से शुरू हुई थी UP के परिषदीय विद्यालयों में Digital Attendance

जयंत चौधरी का उत्साह और लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने अपने नए मंत्रालय की जिम्मेदारी को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “देश को विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, उसे पूरा करने में कौशल विकास और शिक्षा मंत्रालय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुझे इस जिम्मेदारी को निभाने में खुशी और गर्व महसूस हो रहा है।” जयंत चौधरी के मेरठ दौरे ने न केवल रालोद कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया बल्कि क्षेत्र की जनता में भी नई उम्मीदें जगाईं। उनके इस दौरे से राजनीतिक हलकों में हलचल मची और आगामी दिनों में उनके नेतृत्व में रालोद की भूमिका को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

Read more: UP में भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत पहली बार केस दर्ज: दुबई में छिपे Rashid Naseem पर कसा शिकंजा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version