Agra Accident: शनिवार देर रात आगरा के रुनकता इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार कैंटर एक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर होकर हाईवे पर बिखर गया। हादसे में महिला, पुरुष, चालक और एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Read More: Hardoi News: पुलिस हत्थे चढ़ा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, 25,000 का था इनामी
टक्कर में वाहन के परखच्चे उड़ गए
आपको बता दे कि, हादसा इतना भीषण था कि कैंटर के केबिन का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। इसमें बैठी महिला, एक पुरुष और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिछले हिस्से में बैठा किशोर बांस-बल्लियों की चोट से मारा गया। हादसे के दौरान केबिन से बाहर गिर जाने की वजह से एक युवक की जान बच गई। उसे तुरंत भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार और शराबखोरी बनी वजह
पुलिस के मुताबिक हादसे का मुख्य कारण चालक का शराब पीकर वाहन चलाना बताया जा रहा है। बताया गया कि कैंटर मथुरा की ओर जा रहा था और उसमें बांस-बल्लियां भरी थी। चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई और फ्लाईओवर से उतरते समय आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसा।
टक्कर के बाद हाईवे पर यातायात रुका
टक्कर के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शवों और घायलों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल एक युवक को तुरंत एसएन इमरजेंसी ले जाया गया, जहां बाद में उसकी भी मौत हो गई।
घायलों की पहचान और अस्पताल में इलाज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल युवक की पहचान उपेंद्र निवासी भरतपुर के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम जा रहा था और ग्वालियर से परीक्षा देकर लौट रहा था। हादसे में बचने के बाद उसे भरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं मृतकों में शामिल एक किशोर कैंटर के पिछले हिस्से में बैठा था, जिसके सिर पर बल्लियां लगने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि हादसे में मरने वाली महिला और पुरुष मथुरा जा रहे थे, लेकिन चालक और किशोर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने देर रात करीब दो बजे कंटेनर को कब्जे में ले लिया और कैंटर को चौकी पर खड़ा कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read More:Farrukhabad Blast: फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में विस्फोट, 2 की मौत, कई घायल, मलबा 20 मीटर तक बिखरा
