Agra: “मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए…आगरा में लेफ्टिनेंट पति ने किया सुसाइड तो दिल्ली में पत्नी ने दे दी जान

Mona Jha
एयरफोर्स कपल की आत्महत्या
एयरफोर्स कपल की आत्महत्या

AGRA SHOCKING SUICIDE: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक एयरफोर्स कपल की आत्महत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप और उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों ने दो साल पहले लव मैरिज की थी, लेकिन उनके जीवन का अंत इतना दुखद होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। पति ने आगरा में और पत्नी ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली, जिससे सभी हैरान हैं।

Read more:Bihar Pakadwa Vivah: रेलवे नौकरी मिलते ही भूला 24 महीने का प्यार, मंदिर में लड़की ने की ‘जबरिया शादी

पति-पत्नी की आत्महत्या की घटना

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप भारतीय वायुसेना में तैनात थे, जबकि उनकी पत्नी रेनू तंवर मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में कैप्टन थीं। 14-15 अक्टूबर की दरम्यानी रात को दीनदयाल ने आगरा के वायुसेना स्टेशन परिसर में आत्महत्या कर ली। इसके तुरंत बाद, जब रेनू को पति की मौत का पता चला, तो उन्होंने दिल्ली कैंट स्थित आर्मी के गेस्ट हाउस में पंखे से लटक कर जान दे दी। रेनू, दिल्ली में अपनी मां के इलाज के लिए आई हुई थीं और गेस्ट हाउस में ठहरी थीं।

Read more:CJI: जानें कौन है संजीव खन्ना,जो बनेंगे अगले चीफ जस्टिस..

रेनू तंवर का भावुक सुसाइड नोट

कैप्टन रेनू तंवर का सुसाइड नोट बेहद भावुक करने वाला है। उन्होंने लिखा, “मेरी इच्छा है कि मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ किया जाए और मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए।” इस सुसाइड नोट ने सभी को भावुक कर दिया। हालांकि, दीनदयाल दीप के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Read more:Maharashtra Election 2024: समीर वानखेड़े की राजनीति में एंट्री.. महाराष्ट्र चुनाव में इस पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव!

आत्महत्या का कारण अज्ञात

इसके पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है। दीनदयाल दीप ने आत्महत्या क्यों की, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। घटना से एक रात पहले दीनदयाल अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे और फिर गुड नाइट कहकर सोने चले गए। लेकिन अगली सुबह उनकी मौत की खबर आई। उनकी पत्नी रेनू ने शायद पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और खुदकुशी कर ली।

Read more:Mathura News: मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा,बिजली के पोल से टकराई पिकअप,4 मजदूरों की मौत..

प्रेम विवाह और एक साथ आत्महत्या

दीनदयाल और रेनू ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों की पोस्टिंग आगरा में थी और वे अपने जीवन का आनंद ले रहे थे। हालांकि, इस खौफनाक कदम ने उनकी प्रेम कहानी का दुखद अंत कर दिया।

Read more:Lawrence bishnoi gang पर देशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई,दिल्ली एनकाउंटर से लेकर पानीपत में शूटर की गिरफ्तारी…

बीमार मां के इलाज के लिए गई थीं दिल्ली

बता दें कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल दीप की पोस्टिंग आगरा के खेरिया एयरफोर्स स्टेशन पर थी, तो वहीं उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर भी वहीं के मिलिट्री अस्पताल में तैनात थीं। रेनू अपनी बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली आई थीं, जहां उनका शव मंगलवार सुबह मिला।

दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कैप्टन तंवर अपने भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ 14 अक्टूबर को रात 8 बजे गेस्ट हाउस पहुंची थी। वहीं 15 अक्टूबर को उनका शव ऑफिसर्स मेस में मिला। वह राजस्थान की रहने वाली थी।अधिकारी ने बताया, जब उसने आत्महत्या की, तब उसकी मां और भाई एम्स में थे. हमें उसके पति के बारे में बाद में पता चला।

Read more:Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दी गाली तो मारने दौड़े अविनाश! क्या शो से हो जाएंगे बाहर?

अंतिम संस्कार बिहार में..

दीनदयाल दीप और रेनू तंवर का अंतिम संस्कार बिहार के नालंदा में किया जाएगा। दोनों के शव आगरा वायुसेना परिसर में रखे गए हैं और उन्हें बिहार के मोरारा गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version