Agra News: यूपी कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य इन दिनों सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले उन्होंने आगरा में किसानों की समस्याओं को लेकर एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मंत्री जी समयअनुसार पहुंच गई और वहां पर कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे. जिसके कारण उन्होंने बैठक को स्थगित कर दिया.
अधिकारी नहीं पहुंचे, मंत्री का पारा हाई
बताते चले कि मंत्री जी के द्वारा बुलाई बैठक में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं था, ये देख उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत सीधे सीएम योगी को करेंगी.
आपको बता दे कि, विकास भवन में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को समझना और उनका निवारण करना था लेकिन जब कोई अधिकारी समय पर नहीं पहुंचा, तो मंत्री बेबी रानी मौर्य का पारा चढ़ गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है और मैं इस मामले को मुख्यमंत्री तक अवश्य लिखकर भेजूंगी। मंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई.
किसानों ने किया हंगामा
आपको बता दे कि, बैठक स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद किसान भड़क गए। किसानों ने बैठक स्थल के आसपास जमकर हंगामा किया और आगरा प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और किसान अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने लगे.
किसानों की नाराजगी और चेतावनी
किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते. किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान 2027 में इसका करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि आगरा प्रशासन किसानों के साथ छल कर रहा है और अधिकारियों की लापरवाही से ही समस्याएं बनी रहती हैं.
पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर झांसी के सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और बर्खास्तगी की मांग की है। यह शिकायत विधायक राजीव सिंह ने मंत्री के पास दर्ज कराई थी. विधायक राजीव सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी आनंद सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्री बेबी रानी मौर्य ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की.
मंत्री के पत्र में कहा गया है कि थाना प्रभारी द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान न करना और उनके साथ अभद्र व्यवहार करना लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। इसी आधार पर मंत्री ने उच्च अधिकारियों से कठोर कदम उठाने की मांग की.बेबी रानी मौर्य की इस कार्रवाई से झांसी पुलिस और उच्च प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
