Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे के बाद 3 दिन में अब तक 250 शवों का DNA सैंपल लिया गया है।मृतकों में शामिल 80 शवों की पहचान की गई है, जबकि इनमें से 33 के शव उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं। सौंपे गए शवों में से 8 की शारीरिक पहचान की गई है।एम्बुलेंस के जरिए शवों को उनके गृहनगर पहुंचाया जा रहा है।
Read more : BEL Share Price: निवेशकों के लिए बना ‘नोट छापने’ का मौका, एक्सपर्ट्स ने बताया टॉप PSU स्टॉक
प्लेन हादसे में मृतकों के परिजनों की मदद के लिए टीम गठित
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर राहत आयुक्त एवं राजस्व विभाग के सचिव आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि,मृतकों के परिजनों की सहायता के लिए 230 टीमें गठित की गई हैं।ये टीमें परिजन को उनके गांव तक ले जाएंगी और अंतिम संस्कार तक उनके साथ बनी रहेंगी ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
Read more : Sonam Raghuwanshi News:राजा रघुवंशी हत्याकांड में तंत्र क्रिया का राज.. सोनम को देनी थी राजा रघुवंशी की बलि
ब्लैक बॉक्स सुरक्षित मिलने से जांच में होगी आसानी
इसी बीच फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर,एफडीआर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, सीवीआर का पता लगा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित कर लिया गया है। विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिलने से जांचकर्ताओं के लिए दुर्घटना का कारण पता लगाना आसान हो जाएगा।जांच के लिए बोइंग की टीम भी अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है।
Read more : Israel Iran Conflict:इजरायली हमले में घायल हुए 2 कश्मीरी छात्र..भारत सरकार बना रही निकासी की फुलप्रूफ योजना
PM मोदी के प्रधान सचिव ने किया दुर्घटना स्थल का दौरा
इसी बीच पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने रविवार को दुर्घटना स्थल का दौरा किया।उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार,विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो,AAIB और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की।
Read more : BEL Share Price: निवेशकों के लिए बना ‘नोट छापने’ का मौका, एक्सपर्ट्स ने बताया टॉप PSU स्टॉक
प्लेन हादसे में अबतक कुल 275 लोगों की मौत
आपको बता दें कि,12 जून अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई विमान बीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से टकरा गया था जिसमें कई मेडिकल स्टूडेंट की भी जान चली गई।हादसे में प्लेन में सवार कुल 241 लोग जिसमें 229 यात्री एक जीवित बच गया इसके अलावा क्रू मेंबर्स 10 और 2 पायलट समेत 34 अन्य लोगों की मौत हो गई।इस प्लेन हादसे में अबतक कुल 275 लोगों की मौत हुई।हालांकति अस्पताल प्रबंधन का अभी भी कहना है कि,डीएनए सैंपल के बाद मौत का अंतिम आंकड़ा सामने आ पाएगा।