Ahmedabad Plane Crash:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में अहमदाबाद विमान हादसे के बाद के हालात की समीक्षा की गई।इससे पहले,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विमान हादसे में जिंदा बच जाने वाले एकमात्र यात्री से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अन्य घायलों से भी मिले और उन सभी का हालचाल लिया।
PM मोदी ने एयरपोर्ट पर की समीक्षा बैठक
वहीं पीएम मोदी ने विमान हादसे के दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री,केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।पीएम ने घटनास्थल को देखा और हादसे से जुड़ी बारीकी से जानकारी ली। पीएम ने उस हॉस्टल भवन को भी देखा जो विमान के मलबे से क्षतिग्रस्त हुआ है।
Read more :Rakshabandhan 2025: कब है रक्षाबंधन? जानें तारीख और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री से PM ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।उन्होंने सिविल अस्पताल में अन्य घायलों से भी मुलाकात कर उनका हाल पूछा।पीएम मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल में अन्य घायलों से भी मिले और उन सभी का हालचाल लिया।इससे पहले,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में विमान हादसे के दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।
Read more :Apollo Micro Systems Share Price: रॉकेट बना डिफेंस स्टॉक, 89% रिटर्न, जानिए टारगेट प्राइस
जिंदा बचे यात्री विश्वास कुमार ने सुनाई आपबीती
अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचने वाले एकमात्र यात्री विश्वास कुमार ने बताया कि,उड़ान भरने के करीब 30 सेकंड बाद अचानक तेज आवाज आई और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।सब कुछ इतना तेज हुआ कि समझने का मौका ही नहीं मिला।विमान हादसे में जिंदा बच जाने की बात पर उन्होंने कहा कि,यह किसी चमत्कार से कम नही था।
पीएम मोदी से मुलाकात का किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा कि,मेरी नजरों के सामने ही प्लेन क्रैश हो गया,जहां बड़ी मुश्किल से मैं बाहर आया।जहां लोगों द्वारा मुझे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा,पीएम मोदी ने मेरा हालचाल जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।