Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार, 12 जून को दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर इलाके में एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स (दो पायलट सहित) शामिल थे। इस भयावह हादसे में 241 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़
विमान हादसे के बाद टाटा ग्रुप ने एक बड़ी राहत की घोषणा की है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बयान जारी करते हुए बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में शब्द भी कम पड़ जाते हैं। हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है और उन लोगों के साथ भी जो घायल हुए हैं।”
घायलों के इलाज का खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा
टाटा ग्रुप ने यह भी कहा है कि हादसे में घायल हुए यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी। उन्हें हर आवश्यक मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी। टाटा ग्रुप ने इस बात का भरोसा दिलाया कि कोई भी घायल यात्री इलाज से वंचित नहीं रहेगा और उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने के लिए सर्वोत्तम संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।
बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पुनर्निर्माण में भी मदद
टाटा ग्रुप ने सामाजिक सहयोग की भावना दिखाते हुए यह भी घोषणा की कि वह अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी मदद करेगा। हादसे के बाद जिस तरह मेडिकल स्टाफ और सुविधाएं जुटाई गईं, टाटा ग्रुप ने उनकी सराहना की और कहा कि वह इस पूरे प्रयास में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
मानवता और संवेदना के साथ खड़ा है टाटा ग्रुप
कंपनी ने कहा कि वह इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों और समुदायों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। टाटा ग्रुप की यह सहायता सिर्फ आर्थिक नहीं बल्कि एक भरोसा भी है कि संकट की घड़ी में देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट समूह अपने नागरिकों के साथ है। यह हादसा भारत के विमानन इतिहास का एक दर्दनाक अध्याय बन गया है, लेकिन टाटा ग्रुप की संवेदनशीलता और मदद का यह कदम उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत बन सकता है जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है।