AI Future Prediction: AI को लेकर इस शख्स की भविष्यवाणी उड़ा देगी होश, 2027 से शुरू होगा नया युग!

Neha Mishra
AI Future Prediction
AI Future Prediction

AI Future Prediction: आज के समय में AI लोगों के लिए एक अहम हिस्सें के रूप में हो गया है, ये लोगों के लिए बहुत ही मददगार होता है। लेकिन इन दिनों इसके लिए कुछ बड़े दावें सामने आ रहे हैं। दरअसल, गूगल के पूर्व एग्जीक्यूटिव Mo Gawdat ने AI के भविष्य के लिए एक बड़ा खुलासा किया, इसमें उनका कहना है कि आने वाले 15 सालों में AI इंसानों के लिए बेहद ही नरक के रूप में साबित हो सकता है। जो कि 2027 से शुरु होगा।

Read more: BEL Share Price: भारत की इस डिफेंस कंपनी ने किया कमाल, निवेशकों को मिला 1189% रिटर्न

AI बन सकता है नौकरी के लिए खतरा…

आपको बता दें कि, गूगल के पूर्व एग्जीक्यूटिव Mo Gawdat ने कहा कि, AI सबसे पहले व्हाइट कॉलर जॉब्स को खतम कर सकती है, उनका कहना है कि उनकी खुद की कंपनी पहले 350 लोगों से चला करती थी, और अब AI के आने से सिर्फ 3 लोग इसमें काम कर रहे हैं। गरीब और आम लोगों की नौकरियां इससे छिन जाएंगी।

स्वास्थय पर पड़ेगा असर…

स्वास्थय पर पड़ेगा असर...

बताते चलें कि, इन्होंने बात-चीत के दौरान ये भी बताया कि अगर लोगों की नौकरियां आगे चलकर छिन जाती हैं तो उनका जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ उनके स्वास्थय पर भी इसका गहरा असर देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही लोगों के अंदर तनाव जैसी समस्या भी बन सकती है, इसलिए ये बेहद जरूरी है कि AI को लेकर कदम उठाने चाहिए।

Read more: Gold Price Today : सोने के दाम में फिर दिखा उछाल… जानिए 6 अगस्त 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

जाने कैसा होगा 2040 के बाद का दौर…

आपको बता दें कि, Mo Gawdat ने कहा जो भी युग चल रहा है कि, वो साल 2040 तक चलेगा, और इसके बाद AI का एक नया दौर शुरु होगा। जिससे लोगों को तमाम बोरिंग कामों से राहत मिलेगी, लेकिन ये तभी संभव होगा जब आज ही इसके लिए सख्त कदम उठा लिए जाएं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version