AIIMS Vacancy 2025: अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे हैं और ये चाहते हैं की जानें-मानें संस्थानों पर काम करें तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 152 पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में वो छात्र जो चाहते हैं कि वो इसमें अपना करियर बनाएं, वो आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. बताते चलें कि, रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2025 हैं. AIIMS पटना की तरफ से 14 अगस्त, 2025 को परीक्षा की तारीख तय की गई है, जिसका समय सुबह 10 बजे से 11:30 बजे होगा।
Read more: DTU Online Form: सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें किस डेट तक और कैसे कर सकते हैं अप्लाई…
आवेदन के लिए होनी चाहिए ये डिग्रीयां…
आपको बता दें कि, इस भर्ती के लिए सिर्फ वहीं लोगो आवेदन कर सकते हैं जिनके पास के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MD, MS, DNB या DM की डिग्री होगी। इसके साथ ही पंजीकरण के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष ही निर्धारित की गई है।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार कुछ छूट भी दी जाएंगी…
- SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
- OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
- दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट
कितना देना होगा रेजिस्ट्रेशन शुल्क…

इसके साथ ही उम्मीदवारों को रेजिस्ट्रेशन के लिए कुछ शुल्क भी जमा करना पड़ेगा- जिसमें सामान्य व ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये साथ ही SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये देना होगा। महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
Read more: Delhi News: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को खुशखबरी, सैलरी के साथ हुए और भी अन्य बदलाव! जानिए…
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन…
- सबसे पहले AIIMS पटना की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimspatna.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद “Recruitment” या “Jobs” सेक्शन को खोलें।
- वहां दिए गए Senior Resident (Non-Academic) के विज्ञापन पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन में मौजूद “Apply Online” लिंक को चुनें।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, योग्यता, कार्यानुभव आदि सावधानीपूर्वक भरें।
- अपनी फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- निर्धारित एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- अंत में, फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।