Air India Accident:अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अमेरिकी कंपनी बोइंग को बचाने की कोशिश कर रही है! अहमदाबाद में एयर इंडिया दुर्घटना के लिए पायलटों को जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट पेश की! अब भारतीय पायलट संघ ने दो अमेरिकी मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस भेजे हैं।
AIIB रिपोर्ट से किया गाया दावा
दरअसल अहमदाबाद विमान दुर्घटना की शुरुआती रिपोर्ट में AIIB ने कहा था कि दुर्घटना से ठीक पहले ईंधन स्विच ‘रन’ से ‘कटऑफ’ में चला गया था। यानी ईंधन स्विच में कोई गड़बड़ी थी। एयर इंडिया का कहना है कि बोइंग 787-8 विमान के ईंधन स्विच में कोई गड़बड़ी नहीं थी। जांच की शुरुआती रिपोर्ट में ये कहा गया अहमदाबाद दुर्घटना से ठीक पहले जब विमान उड़ान भरने के लिए गति पकड़ रहा था दोनों इंजनों का ईंधन ‘कटऑफ’ मोड में चला गया। इंजनों को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी गई थी।
अमेरीकी मीडिया का दावा
AAIB की रिपोर्ट जारी होने के बाद अमेरीकी मीडिया ने दावा किया कि अमेरिकी अधिकारियों को यकीन है कि दुर्घटना कैप्टन की गलती के कारण हुई थी। ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग से पता चला कि कैप्टन ने ईंधन स्विच बंद कर दिया था। भारतीय पायलट संघ ने इस पर आपत्ति जताई। पायलट संघ ने कहा “एएआईबी रिपोर्ट जिस तरह से जनता को दिखाई जा रही है उससे हम नाखुश हैं। पारदर्शी, वैज्ञानिक और तथ्यात्मक जांच किए बिना पायलटों को दोषी ठहराना न केवल जल्दबाजी है बल्कि गैर-जिम्मेदाराना भी है।”
मीडिया संस्थानों को नोटिस
भारतीय पायलट संघ पहले ही दो अमेरिकी मीडिया संस्थानों को नोटिस भेज चुका है। भारतीय पायलट संघ ने कहा कि तथ्यात्मक जांच किए बिना ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित करना गैर-जिम्मेदाराना है। दोनों मीडिया संस्थानों को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। पायलट संघ ने यह जानने की मांग की है कि रिपोर्ट किस आधार पर प्रकाशित की गई। पायलट संगठन का दावा है कि ये रिपोर्ट पायलटों के परिवारों की परेशानी बढ़ा रही हैं।
Read More : Bihar Elections: राजनीति में नया राग! तेजस्वी यादव का ‘जुमला गीत’, PM मोदी के वादों पर कसा तंज